PM मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय को किया संबोधित, कहा- “पेरिस ओलंपिक में दम दिखाएंगे एथलीट”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Russia Visit: इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आपने भी हाल में टी20 विश्व कप में भारत को मिली जीत का जश्न मनाया होगा. मुझे विश्वास है कि आपको भी यहां रूस में भारतीय टीम की सफलता पर गर्व हुआ होगा. गर्व हो रहा था कि नहीं हो रहा था? विश्व कप को जीतने की असली कहानी, जीत की यात्रा भी है. आज का युवा और भारत आखिरी गेंद और आखिरी पल तक हार नहीं मानता.

जो आखिरी तक लड़ते हैं विजय उन्हीं के चूमती है चरण

विजय उन्हीं के चरण में चूमती है, जो आखिरी तक लड़ते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते साल में हमने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ऐतिहासिक प्रदर्शन किए हैं. इस बार पेरिस ओलंपिक में भी भारत की तरफ से एक शानदार टीम भेजी जा रही है. आप देखिएगा पूरी टीम, सारे एथलीट कैसे अपना दम दिखाएंगे. भारत की युवा शक्ति का यही आत्मविश्वास भारत की असली पूंजी है और यही युवा शक्ति भारत को 21वीं सदी की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का सबसे बड़ा सामर्थ्य दिखाती है.

टोक्यो में भारत ने जीते थे 7 पदक

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और एक स्वर्ण समेत कुल 7 पदक जीते थे. भारत का पदक जीतने के मामले में यह ओलंपिक का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: एल्विश यादव को ED की नोटिस, पेश होने के लिए मांगी मोहलत

Latest News

शरीर में Vitamin-D कम होने पर भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना सप्लीमेंट्स भी हो जाएंगे बेअसर

Vitamin-D की कमी से बचने के लिए केवल सप्लीमेंट्स लेना काफी नहीं है. आपको अपनी डाइट में कुछ खास चीजों से बचना चाहिए, ताकि विटामिन-D के अवशोषण में कोई रुकावट न हो. जानें कौन सी 5 चीजें आपकी सप्लीमेंट्स की असरकारिता को कम कर सकती हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version