Brazil: ब्राजील में पीएम मोदी और मेलोनी की हुई द्विपक्षीय बैठक, इस मुद्दों पर हुई चर्चा; X पर शेयर कीं तस्वीरें

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi and Giorgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के स्थानीय समयानुसार सोमवार को रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की.

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

वहीं, इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई. इस बीच हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी. इसके अलावा हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में भी बात की साथ ही भारत और इटली की दोस्ती की भी चर्चा की.

नॉर्वे और पुर्तगाल के नेताओं से मुलाकात

रियो डी जनेरियो में 19वें जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की. वहीं, इससे पहले, पीएम मोदी ने ब्राजील में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर इंडोनेशिया और पुर्तगाल के नेताओं से मुलाकात की.इस दौरान उन्‍होंने वाणिज्य और रक्षा जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर ही एक पोस्‍ट के माध्‍यम से बताया कि कहा कि पीएम मोदी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो को भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का आश्वासन दिया. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा कि भारत-इंडोनेशिया” 75 साल के गर्मजोशी भरे और मैत्रीपूर्ण संबंधों का जश्न! बता दें कि ब्राजील शिखर सम्‍मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जी20 के मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो से मुलाकात की साथ ही उन्‍हें बधाई भी दी. इसके अलावा उन्हें भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढें:-हॉन्ग कॉन्गः राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े केस में 45 लोगों को सजा, इतने साल की जेल

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version