प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ द्विपक्षीय बैठक की, इस दौरान भारत और घाना के संबंधों को ‘समग्र साझेदारी’ के स्तर तक पहुंचाया गया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण खनिजों, रक्षा, समुद्री सुरक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में व्यापक संभावनाएं होने की बात कही.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारत और घाना के बीच महत्वपूर्ण खनिज, रक्षा, समुद्री सुरक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में मिलकर कार्य करने की अपार संभावनाएं हैं. सांस्कृतिक जुड़ाव को भी बढ़ावा देने पर चर्चा हुई.”
The talks with President John Dramani Mahama were extremely fruitful. We have elevated our ties to a Comprehensive Partnership, which will be beneficial for the people of our nations. We discussed ways to improve trade and economic linkages. Cooperation in FinTech, skill… pic.twitter.com/2CvQjtMEwN
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2025