देश में रहकर ही कर सकेंगे विदेशी पढ़ाई, ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटीज भारत में खोलेंगी कैंपस

PM Modi-Keir Starmer Meeting : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ”प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ शिक्षा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा और प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल आया है. इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह जानकारी दी कि अब UK की 9 यूनिवर्सिटीज भारत में कैंपस खोलने जा रही हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही साउथैम्टन यूनिवर्सिटी के गुरुग्राम कैंपस का उद्घाटन हुआ है और छात्रों का पहला समूह प्रवेश भी ले चुका है.”

क्रिटिकल मिनरल्स पर बोले पीएम मोदी

ऐसे में पीएम मोदी ने कहा कि ”हमने क्रिटिकल मिनरल्स पर सहयोग के लिए एक इंडस्ट्री गिल्ड और सप्लाई चेन ऑब्जर्वेटरी की स्थापना का निर्णय लिया है. उन्‍होंने कहा कि ऐसा करने से इसका सैटेलाइट कैंपस ISM धनबाद में होगा.”

इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध

जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ”हमने इंडो-पैसिफिक, वेस्ट-एशिया में शांति और स्थिरता, और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर भी विचार साझा किए. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन कॉन्फ्लिक्ट और गाजा के मुद्दे पर, भारत डायलॉग और डिप्लोमेसी से शांति की बहाली के सभी प्रयासों का समर्थन करता है. इसके साथ ही हम इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं.”

वैश्विक स्थिरता का आधार भारत-यूके साझेदारी

इसके साथ ही ”भारत और UK नेचुरल पार्टनर्स हैं. इस मामले को लेकर उनका कहना है कि हमारे संबंधों की नींव में डेमोक्रेसी, फ्रीडम और रूल ऑफ लॉ जैसे मूल्यों में साझा विश्वास है. बता दें कि भारत और UK के बीच बढ़ती साझेदारी, वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण आधार बनी हुई है.”

ब्रिटेन के साथ रिश्‍ते को लेकर बावले पीएम मोदी

ऐसे में पीएम मोदी ने कहा कि ”प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की पहली भारत यात्रा पर, मुंबई में उनका स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. ऐसे में उनके इस यात्रा से भारत और UK के रिश्तों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष जुलाई में मेरी UK यात्रा के दौरान हमने ऐतिहासिक कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA) पर सहमति बनाई थी.”

इसे भी पढ़ें :- भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल की हो सकती है वापसी, खुद किया खुलासा

Latest News

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 13.4 अरब डॉलर तक पहुंचा भारत का स्मार्टफोन निर्यात

उद्योग से जुड़े अनुमानों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में भारत का स्मार्टफोन निर्यात 13.4...

More Articles Like This

Exit mobile version