PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ब्रिटेन यात्रा समाप्त करने के बाद अगले चरण की यात्रा के लिए शुक्रवार को मालदीव पहुंचे हैं, जहां वो मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. खास बात ये है कि पीएम मोदी के मालदीव पहुंचते ही राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इतना भव्य स्वागत किया , जिसे देखकर चीन और पाकिस्तान की आंखें भी चौंधिया जाएंगी.
दरअसल, पीएम मोदी को लेने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजु खुद एयर पोर्ट पहुंचे. इसके साथ ही वो अपने पूरे कैबिनेट मंत्रियों की फौज भी ले गए. मुइज्जू के साथ उनके विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया.
#WATCH | PM Narendra Modi lands in Male, Maldives, to a warm welcome by President Mohamed Muizzu, the country's Foreign Minister, Defence Minister, Finance Minister and Minister of Homeland Security. pic.twitter.com/blw3o0uonP
— ANI (@ANI) July 25, 2025
पीएम मोदी की तीसरी मालदीव यात्रा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा है. वहीं, मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा है. मोहम्मद मुइज्जू सरकार के कार्यकाल में पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद यह पहली यात्रा है. वहीं, इससे पहले जून 2019 में प्रधानमंत्री मोदी मालदीव यात्रा पर गए थें.
#WATCH | Members of the Indian diaspora in Malé enthusiastically await the arrival of Prime Minister Narendra Modi in the Maldives pic.twitter.com/LMi1zWlLvr
— ANI (@ANI) July 25, 2025