प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को लेकर इस समय ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में हैं. जहां उन्होंने वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के साथ अच्छी बातचीत हुई.”
बता दें कि वियतनाम इसी साल जनवरी में ब्रिक्स का सदस्य बना है. भारत और वियतनाम के बीच परंपरागत रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं, जिन्हें एक आधिकारिक बयान में व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में बताया गया है.
Mahatma Gandhi ने वियतनाम को भेजे थे संदेश
महात्मा गांधी और वियतनाम के उस वक्त के राष्ट्रपति हो ची मिन्ह, जिन्होंने अपने-अपने देशों में आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया, ने एक-दूसरे को संदेश भेजे थे. वियतनाम के हनोई स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, “भारत 1954 के जिनेवा समझौते के बाद बनी अंतरराष्ट्रीय निगरानी और नियंत्रण आयोग का सह-अध्यक्ष था. पहले भारत ने उस समय के उत्तरी वियतनाम (डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ वियतनाम) और दक्षिणी वियतनाम के साथ कॉन्सुलेट स्तर के संबंध बनाए रखे. बाद में 7 जनवरी 1972 को भारत ने वियतनाम के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए. ये रिश्ते समय के साथ धीरे-धीरे मजबूत होते गए.”
2016 में PM Modi ने की थी वियतनाम की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम यात्रा के दौरान 2016 में भारत-वियतनाम संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाया गया था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले, संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के रूप में नामित किया गया था.