PM Modi visit UK: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से दो देशों की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. इस दौरान वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के निमंत्रण पर 23-24 जुलाई 2025 तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इसके बाद 25-26 जुलाई को मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा, जबकि ब्रिटेन की चौथी राजकीय यात्रा होगी. इसके अलावा, डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपतित्व काल में किसी राष्ट्राध्यक्ष या सरकार के प्रमुख की पहली मालदीव यात्रा होगी.
रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर होगी बात
सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटेन दौरे के दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे. साथ ही वह क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी, ब्रिटेन दौरे पर किंग चार्ल्स से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे और इसमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, अविष्कार, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों को लोगों से संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी.
पीएम मोदी और मोहम्मद मुइज़्ज़ू की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ब्रिटेन की यात्रा के बाद मालदीव जाएंगे. जहां वो मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में बतौर ‘मुख्य अतिथि’ शामिल होंगे. इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू से मुलाकात करेंगे और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेता अक्टूबर 2024 में मालदीव के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान अपनाए गए ‘व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ के लिए भारत-मालदीव संयुक्त दृष्टिकोण के कार्यान्वयन में प्रगति का भी जायजा लेंगे.
इसे भी पढें:-ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहा चीन, भारत और बांग्लादेश पर क्या होगा इसका असर