‘किसी प्रेशर में नही आने वाले पीएम मोदी’, भारत आने से पहले ट्रंप के दबावों पर बोले पुतिन

Must Read

Putin India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. बता दें कि अपने भारत दौरे के दौरान वो कई बड़े समझौते साइन कर सकते हैं. इसी कड़ी में भारत पर अमेरिका की तरफ से लगाए टैरिफ को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि पीएम मोदी दबाव में आने वाले नेता नहीं हैं. बता दें कि उन्‍होंने सवाल के जवाब में यह बयान दिया. जिसमें पूछा गया था कि क्या अमेरिका भारत पर टैरिफ के जरिए दबाव डाल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता और भारत-रूस संबंधों के भविष्य के बारे में भी पूछा गया. मीडिया से बातचीत के दौरान एक इंटरव्यू में पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने कहा कि दुनिया ने भारत की अडिग नीति देखी है. ऐसे में देश को अपने नेतृत्व पर गर्व होना चाहिए. पुतिन ने यह भी बताया कि भारत और रूस के बीच 90 प्रतिशत से अधिक द्विपक्षीय लेन देन सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं.

अगली बैठक भारत में आयोजित करने पर जताई सहमति

इस मामले को लेकर पुतिन का कहना है कि उन्हें अपने मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए यात्रा करने में बहुत खुशी हो रही है. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने अगली बैठक भारत में आयोजित करने पर सहमति जताई है.

विशिष्ट ऐतिहासिक संबंधों को किया रेखांकित

इसके साथ ही पुतिन ने ये भी कहा कि बहुत सारी बातें चर्चा के लिए हैं, क्योंकि भारत और रूस के बीच सहयोग का दायरा बहुत व्यापक है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उन्होंने दोनों देशों के बीच के विशिष्ट ऐतिहासिक संबंधों को भी रेखांकित किया और साथ ही भारत की आजादी के बाद की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि सिर्फ 77 साल के अल्प समय में, देश ने अद्भुत विकास हासिल किया है. जानकारी देते हुए बता दें कि अब तक पुतिन भारत के नौ दौरे कर चुके हैं, जिनमें से तीन मोदी के कार्यकाल में (2016, 2018 और 2021) हुए. दिसंबर में यह उनका दसवां दौरा होगा. इतना ही नही बल्कि पीएम मोदी सात बार रूस जा चुके हैं.

इसे भी पढें :- अमेरिका से पाकिस्तान के तानाशाही पर कड़े कदम उठाने की मांग, 42 अमेरिकी सांसदों ने रुबियो को लिखा पत्र

Latest News

Ajmer Crime: अजमेर दरगाह सहित कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप

Ajmer Crime: आज अजमेर प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब कई जगहों पर ब्लास्ट की धमकी मिली....

More Articles Like This