Fitch ने भारत के GDP विकास दर अनुमान को FY26 के लिए बढ़ाकर 7.4% किया

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बल्क ड्रग्स के लिए पीएलआई स्कीम के तहत, इस वर्ष सितंबर तक पिछले साढ़े तीन वर्षों में कुल 4,763.34 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, जबकि ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स में अगले छह वर्षों में 4,329.95 करोड़ रुपए की निवेश प्रतिबद्धता तय की गई है. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य उन महत्वपूर्ण दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले अहम एपीआई (Active Pharmaceutical Ingredients) की सप्लाई से जुड़ी रुकावटों को समाप्त करना है, जिनके अन्य विकल्प मौजूद नहीं हैं. इस तरह की दवाओं में एपीआई की आपूर्ति केवल एक स्रोत पर निर्भर होने के कारण सप्लाई में कठिनाइयाँ उत्पन्न होती हैं. इस पीएलआई स्कीम के लिए कुल 6,940 करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया है.
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि 26 केएसएम/डीआई/एपीआई के लिए उत्पादन क्षमताओं का भी निर्माण किया गया है, जिनका पहले आयात किया जाता था. स्कीम के परिणामस्वरूप इस वर्ष सितंबर तक 2,315.44 करोड़ रुपए की कुल बिक्री दर्ज की गई है, जिसमें 508.12 करोड़ रुपए का निर्यात 1,807.32 करोड़ रुपए के आयात को कम करने के लिए शामिल है.
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के अनुसार, फार्मा सेक्टर में निवेश और प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए फार्मास्यूटिकल्स के लिए पीएलआई स्कीम का बजटीय परिव्यय 15,000 करोड़ रुपए है. वहीं, इस वर्ष सितंबर तक योजना की छह वर्ष की अवधि में लक्षित 17,275 करोड़ रुपए के प्रतिबद्ध निवेश से ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड दोनों परियोजनाओं में योजना उत्पादन अवधि के साढ़े तीन वर्षों में किए गए 40,890 करोड़ रुपए के संचयी निवेश के साथ, काफी हद तक पार हो चुका है.
इसके अतिरिक्त, इस स्कीम के तहत अब तक 726 केएसएम/डीआई/एपीआई का निर्माण किया जा चुका है. इस वर्ष सितंबर तक स्कीम के अंतर्गत उत्पादित केएसएम/डीआई/एपीआई की कुल घरेलू बिक्री 26,123 करोड़ रुपए दर्ज की गई है.
Latest News

Ajmer Crime: अजमेर दरगाह सहित कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप

Ajmer Crime: आज अजमेर प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब कई जगहों पर ब्लास्ट की धमकी मिली....

More Articles Like This