27 जुलाई से शुरू होंगी प्योंगयांग-मॉस्को के बीच सीधी उड़ानें, समुद्री मार्ग भी शुरू करने की योजना

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pyongyang-Moscow: उत्तर कोरिया और रूस के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहे है, खासकर यूक्रेन युद्ध के बाद से. दोनों देशों के बीच हाल ही एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर हुए है, जिसमें आपसी रक्षा सहायता का प्रावधान है. इतना ही नहीं यूक्रेन युद्ध के दौरान उत्‍तर कोरिया ने रूस का समर्थन भी किया था और उसे सैन्‍य सहायता भी प्रदान की. वहीं, अब दोनों देशों के बीच जल्‍द ही सीधी उड़ाने भी शुरू होने वाली है.

दरअसल, रूस और उत्‍तर कोरिया इस महीने के अंत में अपनी राजधानियों प्योंगयांग और मॉस्को के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने वाले हैं. इसकी जानकारी रूसी समाचार एजेंसी द्वारा दी गई है. एजेंसी ने रूस के परिवहन मंत्रालय के हवाले से बताया कि नॉर्डविंड एयरलाइंस 27 जुलाई से दोनों शहरों को जोड़ने वाली सीधी उड़ानें शुरू करेगी.

8 घंटे का होगा प्‍योंगयांग-मॉस्‍को के बीच का सफर

बता दें कि यह पहली बार होगा जब उत्तर कोरिया और रूस की राजधानियां सीधी हवाई सेवा से जुड़ेंगी. दरअसल, रूसी विमानन अधिकारियों ने पिछले महीने नॉर्डविंड को प्योंगयांग और मॉस्को के बीच हफ्ते में दो बार सीधी उड़ानें शुरू करने की मंजूरी दी, जिसके बाद यह नया हवाई मार्ग शुरू हुआ है. प्‍योंगयांग और मॉस्‍को के बीच का सफर तय करने में करीब आठ घंटे का समय लग सकता है.

वर्तमान में, उत्तर कोरिया और रूस के बीच केवल प्योंगयांग और व्लादिवोस्तोक के बीच सीधी उड़ानें हैं. दरअसल, जून 2024 में रूस और उत्‍तर कोरिया के बीच आपसी रक्षा संधि पर हस्ताक्षर के बाद दोनों देश महत्वपूर्ण साझेदार बन गए हैं, जिसके बाद उन्होंने परिवहन समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया है.

समुद्री मार्ग भी शुरू करने की योजना

दोनों देशों ने हाल ही में कोविड-19 के कारण रुकी रेल सेवा फिर से शुरू की, जिसमें प्योंगयांग से मॉस्को और खाबरोव्स्क के बीच सीधी रेल सेवा शामिल है. इसके अलावा, अप्रैल में तुमेन नदी पर एक सड़क पुल का निर्माण भी शुरू किया. वहीं, पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया के पूर्वी तटीय शहर वॉनसन के दौरे के दौरान, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस दोनों देशों के बीच समुद्री परिवहन मार्गों को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है.

इसे भी पढें:-मुंबई अटैक की तर्ज पर पहलगाम हमले को दिया गया अंजाम, पूर्व कमांडो सुलेमान का हाथ, शहबाज-मुनीर के इशारों पर…

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज किसकी चमकेगी किस्म्त और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 16 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This