पहलगाम अटैक पर QUAD ने पाकिस्तान की जमकर लगाई क्लास, ‘खून के आंसू रोएंगे…’

Must Read

Quad Condemns : जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम हमले को लेकर भारत के साथ अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया और क्वाड (Quad) समूह के विदेश मंत्रियों ने कड़ी निंदा की है. इस पर भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. बता दें कि आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी.

जानकारी के मुताबिक, वॉशिंगटन में हुई बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में क्वाड देशों का कहना है कि आतंकी हमले के आयोजकों, हमलावरों और आर्थिक मदद देने वालों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. एक बार फिर विदेश मंत्रियों ने दोहराते हुए कहा कि क्वाड किसी भी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ है और उन्‍होंने ये भी कहा कि वैश्विक शांति के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना चाहिए. इस दौरान भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय समर्थन का स्वागत किया है और इसे आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति की मजबूती भी बताया.

क्वाड देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की

ऐसे में इस हमले को लेकर क्वाड देशों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि इस हमले में शामिल लोगों और  इसकी योजना बनाने वालों और पैसे देने वालों को जल्द से जल्द सजा मिले. ऐसे में उन्‍होंने कहा कि हम सभी संयुक्त राष्ट्र देशों से अपील करते हैं कि वे कानून के तहत मिलकर जांच में मदद करें.”

क्वाड नेताओं ने की ये अपील

आतंकवादों को लेकर क्वाड नेताओं का कहना है कि हम आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.” उन्‍होंने अपने बयान में हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई गई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की गई. इसके साथ ही  सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से अपील की गई कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और यूएन सुरक्षा परिषद के नियमों के तहत जांच में पूरा सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें :- घाना के लिए रवाना हुए PM Modi, BRICS सम्मेलन में भी होंगे शामिल

Latest News

PM Modi In Ghana: पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ की द्विपक्षीय बैठक, जानिए क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ द्विपक्षीय बैठक की,...

More Articles Like This