पाकिस्तान में बारिश से अब तक 788 लोगों की मौत, देश भर के शहरी केंद्र भी बाढ़ की पानी में डूबे

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान में जारी लगातार मानसूनी बारिश से 788 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून से जारी बारिश से होने वाली मौतों का आकडा बढ सकता है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों में 200 बच्चे, 117 महिलाएं और 471 पुरुष शामिल हैं.

खैबर पख्तूनख्वा में सबसे अधिक 469 मौतें

पंजाब में 165 मौतें दर्ज की गईं. खैबर पख्तूनख्वा में सबसे अधिक 469 मौतें हुईं. इसके बाद सिंध में 51, बलूचिस्तान में 24, पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित- बाल्टिस्तान में 45, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 23 और इस्लामाबाद में आठ मौतें हुईं. NDMA के आंकड़ों के अनुसार, घायलों में 279 बच्चे, 493 पुरुष और 246 महिलाएं शामिल हैं.

देश भर में 512 अभियानों में कुल 25,644 लोगों को बचाया

पंजाब में सबसे अधिक 584 लोग घायल हुएए जबकि खैबर पख्तूनख्वा में 285, सिंध में 71, पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित- बाल्टिस्तान में 42, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 28, बलूचिस्तान में पांच और इस्लामाबाद में तीन लोग घायल हुए. प्राधिकरण ने बताया कि समन्वित आपदा प्रतिक्रिया के तहत देश भर में 512 अभियानों में कुल 25,644 लोगों को बचाया गया है.

मूसलाधार बारिश के कारण उखड़ गए पेड़

सप्ताह के अंत में हुई ताजा घटनाओं ने संकट को और बढ़ा दिया है. खैबर पख्तूनख्वा में कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 52 अन्य घायल हो गए. सिर्फ डेरा इस्माइल खान में ही तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण सात लोगों की जान चली गई. बचाव अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए. बिजली के तार टूट गए और कई इलाके अंधेरे में डूब गए. कई इलाकों में छत गिरने से कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. देश भर के शहरी केंद्र भी बाढ़ के प्रभाव से जूझ रहे हैं.

इसे भी पढें. अमेरिका में ट्रक चलाने वाले 1.50 लाख पंजाबी ड्राइवरों के लाइसेंस सस्पेंड, केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग

Latest News

दिल्ली के द्वारका में दहेज के लिए महिला की हत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी

Delhi: ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड बाद अब दिल्ली के द्वारका से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है....

More Articles Like This