बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट, तीन हजार से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) में सोमवार को मूसलधार बारिश और संभावित बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में फ्लैश फ्लड और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका तेजी से बढ़ गई है. बीजिंग के मौसम विभाग ने दोपहर में पहले जारी ऑरेंज अलर्ट को बढ़ाकर रेड अलर्ट घोषित कर दिया है, जोकि चीन की चार-स्तरीय चेतावनी प्रणाली में सबसे गंभीर स्तर माना जाता है.

300 मिमी तक बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह तक तेज और लगातार बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. शहर के ज्यादातर इलाकों में छह घंटे के भीतर 150 मिमी से अधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर 300 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है.

निचले इलाकों में गंभीर जलभराव का खतरा

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, मौसम विभाग ने पहाड़ी और ऊंचे इलाकों में फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और मिट्टी के बहाव के लिए उच्च जोखिम की चेतावनी दी है. निचले इलाकों में गंभीर जलभराव का खतरा है. निवासियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. 26 जुलाई से सबट्रॉपिकल हाई प्रेशर के किनारे से गर्म, नम हवा के प्रभाव से बीजिंग के मियुन, हुआइरौ और यानकिंग जिलों में लगातार बारिश हो रही है.

सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए 3,000 से ज्यादा लोग

मियुन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे कई गांवों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई. इससे सड़कें, बिजली आपूर्ति और संचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं. रविवार को मियुन से 3,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया, जिसमें जिवानजी और गाओलिंगजी गांवों के करीब 100 निवासी शामिल हैं, जिनके घर बाढ़ में डूब गए थे. शिचेंग टाउनशिप के उप-प्रमुख कुई डी ने रातभर काम कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की.

कुई डी बोले – ‘हमने शरणस्थलों को यथासंभव आरामदायक बनाने की कोशिश’

कुई ने कहा, शनिवार रात को भारी बारिश से कुछ घरों में पानी भर गया। रविवार सुबह तक सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को तीन चरणों में सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. ऐसी आपात स्थिति में सभी के लिए हालात मुश्किल होते हैं. हमने शरणस्थलों को यथासंभव आरामदायक बनाने की कोशिश की ताकि लोगों का डर कम हो. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने विस्थापित लोगों के लिए गद्दे, कंबल, ब्रेड और अंडे जैसी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई हैं. शहर के कई जलाशयों का स्तर बढ़ने के कारण पानी छोड़ा जा रहा है. अधिकारियों ने लोगों को तेज बहाव वाली नदियों के पास न जाने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़े: ऑपरेशन महादेव: भारतीय सेना ने लिया पहलगाम हमले का बदला, आतंकी सुलेमान और यासिर ढेर
Latest News

योजना बनाने के साथ ही उसका जमीनी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित कराती है हमारी सरकारः सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां सर्किट हाउस सभागार में वाराणसी...

More Articles Like This