इंडोनेशिया में आपदा प्रभावितों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मृतकों की संख्या 442 पहुंची

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indonesia Floods: इंडोनेशिया में बाढ़ और लैंडस्लाइड ने ऐसी तबाही मचाई है कि मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी (बीएनपीबी) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जासुमात्रा आइलैंड के तीन प्रांतों में हाल ही में आई बाढ़ और लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 442 हो गई है.

नॉर्थ सुमात्रा में सबसे ज्यादा मौतें हुई Indonesia Floods

बीएनपीबी चीफ सुहार्यंतो ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “नॉर्थ सुमात्रा में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. नॉर्थ सुमात्रा में मरने वालों की संख्या 217 हो गई है, और 209 अभी भी लापता हैं. साउथ तपनौली रीजेंसी में आज के ऑपरेशन के दौरान, कई और पीड़ित मिले. आचेह प्रांत में 96 मौतें और 75 लापता बताए गए, जबकि वेस्ट सुमात्रा में 129 मौतें और 118 लापता बताए गए.” मानवीय विकास और सांस्कृतिक मामलों के समन्वय मंत्री प्रतीकनो के मुताबिक, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने आदेश दिया है कि सभी राष्ट्रीय संसाधनों को मजबूत किया जाए और जितनी जल्दी हो सके इमरजेंसी रिस्पॉन्स पर फोकस किया जाए.

सबसे ज्यादा नुकसान हाट याई शहर को पहुंचा

डिजास्टर प्रिवेंशन एंड मिटिगेशन डिपार्टमेंट (आपदा निवारण और न्यूनीकरण विभाग) के अनुसार, दक्षिणी इलाके में आई बड़ी बाढ़ का असर 35.4 लाख लोगों पर पड़ा है, हालांकि कई इलाकों में पानी का स्तर कम हो गया है. सबसे ज्यादा नुकसान हाट याई शहर को पहुंचा है. इस हफ्ते की शुरुआत में तेज मॉनसून के दौरान सबसे ज्यादा बारिश हुई, जिसके बाद सरकार ने सोंगखला प्रांत में इमरजेंसी की घोषणा कर दी ताकि लोगों को निकालने और बचाव के कामों को आसान बनाया जा सके. इससे पहले सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि सुहार्यंतो ने तीनों प्रांतों में तैनात बीएनपीबी यूनिट्स के साथ एक बैठक की, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि जैसे ही उन इलाकों में मौसम बेहतर होने लगे, ऑपरेशन तेज कर दिया जाए.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उन्होंने कहा कि एजेंसी तीन जरूरी कामों को प्राथमिकता दे रही है: पहला, जो लोग अभी भी लापता हैं उनके लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना; दूसरा, बाधित कम्युनिकेशन एक्सेस को ठीक करना; और तीसरा, प्रभावित निवासियों तक राहत सामग्री की तेजी से डिलीवरी सुनिश्चित करना. इस बीच, स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि दक्षिणी थाईलैंड में भयंकर बाढ़ से मरने वालों की संख्या भी 150 के करीब है, क्योंकि पानी का लेवल कम होने लगा है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, सरकारी प्रवक्ता सिरिपोंग अंगकासाकुलकियात ने कहा कि आठ दक्षिणी प्रांतों में जान-माल की हानि का पता चला है, सोंगखला में सबसे ज्यादा 110 लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित श्रीलंका की मदद के लिए नेपाल ने बढ़ाया हाथ, 2,00,000 डॉलर की सहायता देने की घोषणा   

Latest News

‘ट्रंप को टैरिफ पसंद हैं’, H1-B वीजा नियमों में बदलाव को लेकर मस्‍क का बड़ा बयान

Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एच-1बी वीजा प्रोग्राम में बदलाव और सख्त नियमों की घोषणा के...

More Articles Like This

Exit mobile version