शांतिपूर्ण समाधान की राह पर लौटें… चीन का भारत और पाकिस्तान को संदेश

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indo-Pak Conflict: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद से पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है. हालात अब ऐसे हैं कि दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. दोनों के बीच जंग की संभावना बढ़ती चली जा रही है.

पाकिस्तान भारत के विभिन्न राज्यों में लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है. हालांकि भारतीय सेना और एयर डिफेंस की ओर से पाकिस्तान के हमलों को लगातार नाकाम किया जा रहा है. अब इस बीच पाकिस्तान के समर्थक चीन ने भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने की अपील की है.

तनाव पर बेहद चिंतित हैं

शनिवार को चीन ने बयान जारी करते हुए भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने को कहा है. चीन ने दोनों देशों से शांतिपूर्ण समाधान की राह पर लौटने का दृढ़तापूर्वक आग्रह किया है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर नजर बनाए हुए है और इस स्थिति पर काफी चिंतित है.

समाधान की राह पर लौटने का आग्रह

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि “हम दोनों पक्षों से शांतिपूर्ण तरीकों से राजनीतिक समाधान की राह पर लौटने का आग्रह करते हैं. हम ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने का आग्रह करते हैं, जिससे तनाव और बढ़े. ये भारत और पाकिस्तान दोनों के हितों और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए महत्‍वपूर्ण होगा. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी यही चाहता है. चीन इस दिशा में भूमिका निभाना जारी रखने को तैयार है.”

ये भी पढ़ें :- जैसलमेर और बाड़मेर में लॉकडाउन जैसे हालात, पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

 

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version