हत्‍या या आत्‍महत्‍या… रूस के पूर्व परिवहन मंत्री की गोली लगने से मौत, कुछ देर पहले ही पुतिन ने लिया था इस्तीफा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Roman Starovoit: रूस के पूर्व परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवोइट इस्‍तीफा देने के कुछ देर बाद ही मृत पाए गए. बताया जा रहा है किउनकी मौत गाली लगने के वजह से हुई है. वहीं, रूसी जांच समिति ने पुष्टि की है कि स्टारोवोइट का शव वाहन के बाहर, कथित तौर पर उनके घर के पास एक स्थानीय पार्क के पास झाड़ियों में मिला था. घटनास्थल पर उनके नाम से पंजीकृत एक पिस्तौल भी मिली. हालांकि उन्‍होंने ये भी कहा है कि स्‍टारोवोइट के मौत की परिस्थितियों के मामले में जांच की जा रही है.

अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा स्टारोवोइट को पद से बर्खास्त किए जाने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने मॉस्को के एक उपनगर में खुद को गोली मार ली. जांच समिति ने बताया कि उनका शव उनकी कार में मिला. बता दें कि पुतिन के आदेश में स्टारोवोइट को नौकरी पर बमुश्किल एक साल बाद बर्खास्त करने का कोई कारण नहीं बताया गया.

5 वर्षों तक कुर्क के गवर्नर रहें स्टारोवोइट

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने मई 2024 में स्टारोवोइट को परिवहन मंत्री नियुक्त किया था. वहीं, इससे पहले वो 5 वर्षों तक कुर्क के गवर्नर रहे. वहीं, रूस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आदेश में स्‍टारोवोइट को परिवहन मंत्री के पद से हटाने के कारणों को लेकर कोई सटीक जानकारी दी. रूस में यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल ही में रूस की हवाई यातायात प्रणाली में आई अव्यवस्था और ड्रोन हमले को अंजाम दिया गया है.

रूसी एयरपोर्ट पर 300 उड़ानें रद्द

दरअसल, 5 और 6 जुलाई को यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन हमलों के कारण मॉस्को के शेरेमेत्येवो और सेंट पीटर्सबर्ग के पुल्कोवो एयरपोर्ट पर 300 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं. वहीं, उस्त-लुगा बंदरगाह पर एक टैंकर में भी विस्फोट हुआ, जिससे अमोनिया रिसाव की स्थिति बन गई थी. इस पर भी मंत्रालय की कार्यशैली पर सवाल उठे.

95 करोड़ रु. की हेराफेरी के आरोप में स्टारोवोइट हुए थे गिरफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक, कुर्क के गवर्नर के रूप में भी स्टारोवोइट के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी थे. बता दें कि अगस्त 2024 में यूक्रेनी सेना ने कुर्क घुसपैठ की थी, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद रूसी क्षेत्र में सबसे बड़ा हमला माना गया. उस वक्‍त प्रशासनिक लापरवाही के लिए स्टारोवोइट की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया गया. ऐेसे में कुर्क के तत्कालीन गवर्नर एलेक्सी स्मिरनोव को 95 करोड़ रु. की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह घोटाला स्टारोवोइट के कार्यकाल के दौरान ही शुरू हुआ था.

इसे भी पढें:-BRICS समिट में UN-WTO में सुधार का समर्थन, भारत-ब्राजील को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने का भी आह्वान

 

Latest News

PM मोदी की ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लूला सिल्वा ने ऐसे की आगवानी, ट्रेड-डिफेंस पर होगी बातचीत

PM Narendra Modi Brazil Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राजकीय...

More Articles Like This