यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब कब और कैसे देगा रूस, क्रेमलिन ने किया खुलासा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia On Operation Spider Web: ऑपरेशन स्पाइडर वेब के जरिए हाल ही में यूक्रेन ने रूस में काफी मबाही मचाई. इस दौरान यूक्रेनी सेना ने मॉस्‍को के कई एयरबेसों को निशाना बनाया. यूक्रेन के इस कदम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लगभग 75 मिनट तक बात की. जिसके बाद अब रूस का बड़ा बयान सामने आया है.

रूस ने यूक्रेन द्वारा किए गए हमले पर कहा कि ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब वो कब और कैसे देगा, ये वो और उसकी सेना खुद तय करेगी. बता दें कि पिछले सप्‍ताह ही यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब के तहत रूस के खिलाफ एक बड़ा ड्रोन हमला किया था. इस ऑपरेशन में पूरे रूस में सैन्य एयरबेस और विमानों को निशाना बनाया गया था.

रूस पर हमले का जवाब देगा मॉस्‍को

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान रूस ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि मास्को यूक्रेन के हमले का जवाब देगा. डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपने एक पोस्‍ट में लिखा कि “राष्ट्रपति पुतिन ने कहा और बहुत दृढ़ता से कहा कि उन्हें हवाई अड्डों पर हाल के हमले का जवाब देना होगा.”

बातचीत अच्छी रही लेकिन…’

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने बताया कि उनके और पुतिन के बीच यह बातचीत करीब एक घंटे 15 मिनट तक चली. इस दौरान दोनों ने यूक्रेन द्वारा रूस के डॉक किए गए विमानों पर हमले और दोनों पक्षों की ओर से किए जा रहे अलग-अलग अन्य हमलों पर चर्चा की. उन्‍होंने कहा कि यह एक अच्छी बातचीत थी, लेकिन ऐसी बातचीत नहीं थी जिससे तुरंत शांति स्थापित हो सके. वहीं, रूस के राष्ट्रपति ने बहुत दृढ़ता से कहा कि उन्हें हवाई अड्डों पर हाल ही में हुए हमले का जवाब देना होगा.”

इसे भी पढें:-इजरायल ने गाजा पट्टी से बरामद किए दो बंधकों के शव, PM नेतन्याहू ने पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

Latest News

‘रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा…’ अपने पैतृक गांव में बोले CJI बीआर गवई

CJI Gavai: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित...

More Articles Like This