‘अमेरिका ने नहीं तैयार किया प्रस्ताव’, Trump की Russia-Ukraine शांति योजना पर भड़के जेलेंस्की… तो रूबियो ने दी सफाई

Russia-Ukraine Peace Plan : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के विवादास्पद दृष्टिकोण पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भड़क गए हैं. साथ ही यूरोप ने भी इस प्रस्ताव पर असहमति जताई है. बता दें कि यह प्रस्ताव के लागू होने से पहले ही विवाद बढ़ गया है. इतना ही नही बल्कि उनके इस प्रस्‍ताव की अमेरिकी सीनेटरों ने भी कड़ी आलोचना की. इस मामले को लेकर कनाडा के हैलीफैक्स इंटरनेशनल सिक्योरिटी फोरम में बोलते सीनेटरों ने दावा किया और कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने उन्हें बताया कि ट्रंप द्वारा कीव पर दबाव डाला जा रहा 28-बिंदु वाला शांति प्रस्ताव वास्तव में अमेरिकी योजना नहीं, बल्कि रूस की “इच्छा सूची” है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन और क्रेमलिन द्वारा तैयार किया गया था, बता दें कि इसमें यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया. इसके साथ ही इसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की द्वारा दर्जनों बार अस्वीकार की गई कई रूसी मांगें शामिल हैं, लेकिन ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन इस प्रस्ताव को स्वीकार कर ले. वहीं सीनेटरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे मॉस्को को उसकी आक्रामकता के लिए पुरस्कार मिलेगा और साथ ही चीन के शी जिनपिंग या उत्तर कोरिया के किम जोंग उन जैसे अन्य नेताओं को पड़ोसी देशों पर हमले के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

समझौते से की यूक्रेन शांति प्रस्ताव की तुलना

इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान सीनेटर एंगस किंग ने कहा कि “यह आक्रामकता को पुरस्कृत करने जैसा है. ऐसे में रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन पर दावा करने का कोई नैतिक, कानूनी, राजनीतिक या नैतिक आधार नहीं है.” प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, किंग और न्यू हैम्पशायर की डेमोक्रेटिक सीनेटर जीन शाहीन ने बाद में बताया कि उन्होंने रुबियो से बात की और किंग ने कहा कि “रुबियो ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह प्रशासन की योजना नहीं है, बल्कि रूस की इच्छा सूची है.”

जिनेवा में यूक्रेन के नेताओं से करेंगे चर्चा  

इसके साथ ही शाहीन ने भी कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो यूरोपीय देशों और यूक्रेन के नेताओं से चर्चा के लिए जिनेवा जा रहे हैं. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने साउथ डकोटा के रिपब्लिकन सीनेटर माइक राउंड्स के साथ बातचीत करने का उल्लेख किया. ऐसे में शाहीन ने जोर देते हुए कहा कि “यह पूरी तरह से अस्वीकार्य रूसी प्रस्ताव है.” राउंड्स का कहना है कि “यह हमारा शांति प्रस्ताव नहीं लगता. उनका मानना है कि इसे जैसे रूसी भाषा में लिखा गया हो. बता दें कि “उत्तर कैरोलिना के रिपब्लिकन सीनेटर थॉम टिलिस ने पूर्व सीनेट रिपब्लिकन नेता मिट्च मैककॉनेल की आलोचना को अपर्याप्त बताया.

“अंतिम शांति समझौते का आधार”- पुतिन

जानकारी के मुताबिक, हाउस में रिपब्लिकन प्रतिनिधि ब्रायन फिट्जपैट्रिक के नेतृत्व में एक गठबंधन ने थैंक्सगिविंग अवकाश के बाद प्रतिबंध विधेयक पर डिस्चार्ज पेटिशन की योजना बनाई है. बता दें कि यह विवाद ट्रंप प्रशासन द्वारा ब्लैकलिस्टेड क्रेमलिन अधिकारी से गुप्त बैठक के खुलासे के बाद और तेज हो गया. ये भी बता दें कि शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि यह “अंतिम शांति समझौते का आधार” बन सकता है.

ट्रंप प्रशासन ने निलंबित की अमेरिकी भागीदारी

बता दें कि यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगी नाराज हैं, क्‍योंकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह योजना यूक्रेन की स्थायी शांति को कमजोर करेगी. जानकारी के मुताबिक, अपनी 17वीं वर्षगांठ मना रहे फोरम में लगभग 300 लोग सैन्य अधिकारी, सीनेटर, राजनयिक और विद्वान शामिल हुए. इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी भागीदारी निलंबित कर दी. ऐसे में किंग ने कहा कि “शांति सम्मानजनक और न्यायपूर्ण होनी चाहिए, न कि नया संघर्ष पैदा करने वाली.”

इसे भी पढ़ें :- ‘यूरोप में हमले की साजिश रच रहा हमास’, मोसाद के दावे से मचा हड़कंप

Latest News

अमेरिका में 2 लाख यूक्रेनियन का अधर में भविष्य, ट्रंप के इमिग्रेशन एक्शन से मची खलबली

Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा यूक्रेन के लोगों के लिए शुरू किए गए ह्यूमनिटेरियन प्रोग्राम पर...

More Articles Like This

Exit mobile version