यूक्रेन की मदद करने के लिए एक बार फिर आगे आया अमेरिका, एक अरब डॉलर की करेगा सहायता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ युद्ध के दौरान एक बार फिर अमेरिका यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है. इस दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने के लिए अमेरिका द्वारा करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर की और सहायता दी जाएगी.

उन्‍होंने कहा कि ऐसा इसीलिए किया जा रहा है क्योंकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में पदभार संभालने से पहले बाइडेन प्रशासन कीव को मजबूत करने के लिए कांग्रेस (संसद) द्वारा स्वीकृत पूरी धनराशि को खर्च करना चाहता है.

यूक्रेन को है हथियारों की सख्‍त जरूरत

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका की ओर यूक्रेन की नवीनतम मदद में ‘हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम’ या एचआईएमएआरएस के लिए ड्रोन और गोला-बारूद मुहैया कराए जाएंगे, क्‍योंकि वर्तमान में यूक्रेन को इन हथियारों की बहुत जरूरत है. ऐसे में इस हथियारों को ‘यूक्रेन सिक्योरिटी अस्सिटेंस इनिशिएटिव’ के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा.

बता दें कि इस पहल के माध्‍यम से जो हथियार मुहैया कराए जाते हैं वो यूक्रेनी सेना की भविष्य की क्षमता को बढ़ाने के लिए होते हैं ना कि युद्ध के मैदान में तत्काल परिवर्तन लाने के लिए.

अबतक 62 अरब अमरीकी डॉलर की मदद कर चुका है अमेरिका

एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन के बीच जंग की शुरूआत से अब तक अमेरिका यूक्रेन को 62 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता उपलब्ध करा चुका है. ऐसे में ऑस्टिन के मुताबिक, इस नवीनतम मदद मुहैया कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इसी बीच ट्रंप का यूक्रेन को सैन्य समर्थन जारी रखने के सवाल पर ऑस्टिन ने कहा कि इस प्रशासन ने मदद का फैसला अपनी मर्जी से लिया. वहीं, अगला प्रशासन भी आगे की मदद पर फैसला खुद ही लेगा.

इसे भी पढें:-PM Modi ने भारतीय पादरी को कार्डिनल बनाए जाने पर जताई खुशी, कहा- देश के लिए गर्व की बात…

Latest News

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी वैक्सीन वैज्ञानिक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत.. जानें क्या है मामला?

Nainital: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी पाए गए वैक्सीन वैज्ञानिक आकाश...

More Articles Like This

Exit mobile version