रूस पर आफत बनकर बरसेंगे अमेरिकी हथियार! जो बाइडन ने किया यूक्रेन को 425 मिलियन डॉलर का रक्षा पैकेज देने का ऐलान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War : रूस के खि‍लाफ युद्ध के दौरान अमेरिका ने यूक्रेन के रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए एक नए रक्षा पैकेज की घोषणा किया है. इसके तहत अमेरिका ने यूक्रेन को 425 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद देने का वादा किया है. साथ ही इस पैकेज में एयर डिफेंस, रॉकेट सिस्टम, आर्टिलरी के लिए गोला-बारूद समेत एंटी टैंक हथियार आदि देने को भी मंजूरी दी है.

डीओडी इन्वेंट्री से हथियारों की मिलेगी 69वीं किश्त

वहीं, पेंटागन ने अपने एक बयान में कहा कि रक्षा विभाग (डीओडी) ने यूक्रेन की सुरक्षा और रक्षा आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सहायता देने का ऐलान किया है. यह घोषणा अमेरिका के बाइडन प्रशासन की ओर से अगस्त, 2021 से यूक्रेन को डीओडी इन्वेंट्री से दी जाने वाली उपकरणों की 69वीं किश्त है. उन्‍होंने कहा कि यह प्रेसिडेंशियल ड्रॉडाउन अथॉरिटी (पीडीए) पैकेज, यूक्रेन को अपनी आवश्‍यकताओं को पूरा करने में अतिरिक्त क्षमता देगा, जिसकी अनुमानित मूल्य 425 मिलियन डॉलर है.

यूक्रेन को क्‍या क्‍या दे रहा अमेरिका?

बता दें कि अमेरिका की ओर से दी गई रक्षा पैकेज में यूक्रेन को कई तरह के हथियार और तकनीक दिए जाने वाले हैं. जिसमें नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS), स्टिंगर मिसाइल, हवा से जमीन पर हमला करने वाले हथियारों के गोला-बारूद, हाई मोबिलिटी के आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) के लिए गोला-बारूद, काउंटर-अनमैन्ड एयरियल सिस्टम (c-UAS) और हथियार, 155 मिमी और 105 मिमी आर्टिलरी के लिए गोला-बारूद, ट्यूब-लॉन्च, ऑप्टिकली ट्रैक्ड, वायर-गाइडेड (TOW) मिसाइल, जैवलिन और एटी-4 एंटी-आर्मर सिस्टम, स्ट्राइकर आर्मर्ड कैरियर्स, छोटे हथियार और गोला-बारूद  के साथ विभिन्न मेडिकल उपकरण, सेवाएं, प्रशिक्षण और परिवहन आदि शामिल हैं.

अमेरिका के इस घोषणा के पीछे की वजह

दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा यूक्रेन को रक्षा पैकेज देने की घोषणा उस वक्‍त की थी जब एक खुलासे में बताया गया था कि रूस में उत्तर कोरिया के लगभग 10 हजार सैनिक वर्तमान में मौजूद हैं. उन्‍होंने कहा था कि हमारा आकलन है कि रूस में 10 हजार कोरियाई सैनिक मौजूद है, जिनमें से 8 हजार सैनिकों की तैनाती कुर्स्क क्षेत्र में हुई है. फिलहाल इन सैनिकों को यूक्रेनी सेना के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई करते हुए नहीं देखा गया है.

यह भी पढ़ें:-Iron Beam: इजरायल का ये नया हथियार उड़ाएगा दुश्मनों के होश, पलक झपकते ही हवा में खत्म हो जाएंगे रॉकेट-मिसाइल और ड्रोन

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version