रूस का यूरोप पर हमला करने का कोई इरादा नहीं, किर्गिस्तान में ऐसा क्यों बोले पुतिन

Russia Ukraine War : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में कलेक्टिव सिक्योरिटी ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन शिखर सम्मेलन के दौरान यूरोपीय नेताओं को आश्वस्त किया कि रूस का यूरोप पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है. उन्‍होंने ये भी कहा कि “हम कागज पर लिखकर दे सकते हैं कि रूस कभी यूरोप पर हमला नहीं करेगा.” बता दें कि इन आरोपों को पुतिन ने “हास्यास्पद” और “झूठ” करार दिया.

उन्‍होंने ये भी कहा कि यह यूरोपीय नेताओं द्वारा अपनी जनता को डराने के लिए फैलाया गया है. इस मामले को लेकर पुतिन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “मेरा यह कहना कि रूस यूरोप पर हमला करने की योजना बना रहा है, बकवास है. उन्‍होंने बताया कि हमारा ऐसा कोई इरादा नही है. हम कभी ऐसा सोचते भी नहीं… लेकिन इसकी गारंटी को लेकर वे लिखित चाहते हैं, तो हम कूटनीतिक भाषा में इसे औपचारिक रूप से दर्ज करने को तैयार हैं.”

हम हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करने को तैयार

इसके साथ ही पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 28-सूत्री शांति प्रस्ताव को भी “भविष्य के समझौते का आधार” बताया और कहा कि “यह दस्तावेज़ मूल रूप से स्वीकार्य है, लेकिन अभी भी कुछ बिंदु हास्यास्पद लगते हैं. उन्‍होंने ये कहा कि हम हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करने को तैयार हैं.”

यूक्रेनी नेतृत्व के साथ दस्तावेज़ साइन करना “व्यर्थ”- पुतिन

इस मामले को लेकर पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूक्रेन शांति योजना स्वीकार नहीं करता, तो रूसी सेनाएं सैन्य तरीके से लक्ष्य हासिल करेंगी. उनका कहना है कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह मॉस्को पहुंचेगा. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि यूक्रेनी नेतृत्व के साथ दस्तावेज़ साइन करना “व्यर्थ” है, क्योंकि उन्होंने चुनावों का सामना करने के बजाए डरकर रणनीतिक गलती की. बता दें कि पुतिन का यह बयान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के हालिया ऐलान के एक दिन बाद आया, जिन्होंने रूस के खतरे को देखते हुए 18-19 साल के युवाओं के लिए स्वैच्छिक सैन्य सेवा शुरू करने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें :- श्रीलंका में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 56 की मौत और 60 से ज्यादा लापता

Latest News

भारत की GDP में बढ़त: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.5-8% वृद्धि का अनुमान

अर्थशास्त्री और उद्योग जगत के विशेषज्ञ शुक्रवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही...

More Articles Like This

Exit mobile version