फौरन जंग रोक दूंगा लेकिन… राष्‍ट्रपति पुतिन ने पश्चिमी देशों के सामने रखी शर्त

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन सालों से युद्ध चल रहा है. अमेरिका समेत कई देश इस युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है. शांति वार्ता के दौरान भी दोनों देशों की सेनाएं रुक नहीं रही और हमले जारी रखे हुए हैं. अब इस युद्ध को रोकने के लिए रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने अपनी एक शर्त रखी है. रूसी पुतिन ने पश्चिमी देशों से नाटो के पूर्व की ओर विस्‍तार को रोकने का लिखित आश्‍वासन मांगा है.

जंग रोकने के लिए रखी शर्त

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन शुरुआत से ही यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के खिलाफ रहे हैं, अब उन्होंने इस जंग को रोकने के लिए शर्त रख दिया है. सूत्रों का कहना है कि पुतिन नाटो के पूर्व की ओर विस्तार को रोकने के लिए लिखित प्रतिज्ञा चाहते हैं, इसके साथ ही यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए वह रूस पर लगे प्रतिबंधों के एक बड़े हिस्से को हटाना चाहते हैं. साथ ही रूस ने यूक्रेन में रूसी भाषियों के लिए प्रतिबंध हटाने और सुरक्षा की भी मांग की है.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने दी चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार कहा है कि वह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे घातक यूरोपीय संघर्ष को खत्म करना चाहते हैं और हाल के दिनों में पुतिन के प्रति बढ़ती निराशा दिखाई है. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को चेतावनी दी कि रूसी नेता कीव के साथ युद्ध विराम वार्ता में शामिल होने से इनकार कर ‘आग से खेल रहे हैं’ जबकि उनकी सेना युद्ध के मैदान में बढ़त हासिल कर रही है.

ट्रंप ने लगाया जोर

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए राष्‍ट्रपति ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं. बीते हफ्ते ट्रंप से दो घंटे से ज्यादा समय तक बात करने के बाद, पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन के साथ एक ज्ञापन पर काम करने के लिए राजी हुए हैं जो सीजफायर के समय सहित शांति समझौते की रूपरेखा स्थापित करेगा. रूस का कहना है कि वह हाल में ज्ञापन के अपने संस्करण का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है और यह अनुमान नहीं लगा सकता कि इसमें कितना समय लगेगा.

ये भी पढ़ें :- चौथी तिमाही में 2% गिरकर 554 करोड़ रुपए रहा Bosch Limited का मुनाफा

 

 

Latest News

30 May 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

30 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This