रूस ने यूक्रेन पर फिर किया बड़ा प्रहार, ड्रोन और मिसाइल हमलों में दो की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तीन वर्षों से अधिक समय से चल रहा है. यूक्रेन पर रूस लगातार हमले कर रहा है. रूस ने मंगलवार तड़के एक बार फिर यूक्रेन के दो शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों की बरसात कर दी. इन हमलों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं. इस हमले की जानकारी यूक्रेन के अधिकारियों ने दी है.

क्या बोले राष्‍ट्रपति जेलेंस्की?

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान में हमले को युद्ध के दौरान ‘अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक’ बताया है. जेलेंस्‍की ने कहा कि रूस ने रात के दौरान 315 ड्रोन और सात मिसाइल दागीं. उन्होंने कहा कि दागे गए ड्रोन में से अधिकतर ‘शहीद’ ड्रोन थे. जेलेंस्की ने हमले को देखते हुए अमेरिका और यूरोप से ‘ठोस कार्रवाई’ का आह्वान किया है.

रूसी हमलों में इमारतों को पहुंचा नुकसान 

ओडेसा के प्रांतीय प्रमुख ओलेह किपर ने बताया कि हमले में दक्षिणी बंदरगाह शहर के केंद्र में स्थित एक प्रसूति अस्पताल और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय के एक बयान के मुताबिक, शहर में 2 लोग मारे गए और 9 घायल हो गए. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि राजधानी पर हुए हमले में 4 लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- इजरायल ने ग्रेटा थनबर्ग को किया निर्वासित, जब्त हो चुका है मैडलीन जहाज

 

Latest News

‘मेरा जीवन बर्बाद कर दिया…’, मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद बोलीं साध्वी प्रज्ञा

Malegaon Blast Verdict: आज (गुरुवार) को महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में हुए घातक विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी...

More Articles Like This