रूस का यूक्रेन पर घातक हमला, कीव पर ड्रोन और मिसाइलों का कहर, EU की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त

Must Read

Russia-Ukraine War : वर्तमान समय में रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. बता दें कि इस हमले में कुल 4 बच्‍चों समेत 15 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह युद्ध समाप्त करने के कूटनीतिक प्रयासों के बीच रूस का जवाब है.

यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों ने दी जानकारी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हमले में यूरोपीय संघ मिशन के मुख्यालय और ब्रिटिश काउंसिल सहित सात जिलों की इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इस दौरान यूक्रेन की सेना ने जानकारी देते हुए कहा बताया कि वायु रक्षा प्रणालियों ने रूस की ओर से देशभर में दागे गए लगभग 600 ड्रोनों में से 563 और 31 मिसाइलों में से 26 को मार गिराया है.

हमले में यूक्रेन के 38 नागरिक घायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमले वाली जगह पर मौके पर बचाव दल की टीम पहुंची, जहां एक इमारत मिसाइलों के हमले से पूरी से मलबे में तब्दील हो चुकी थी. जानकारी देते हुए बता दें कि मलबे की खुदाई के दौरान 2 शव मिले. इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि रूस की ओर से घंटो तक चले इस हमले में यूक्रेन के कम से कम 38 नागरिक घायल हुए हैं.

रूस ने 13 जगहों पर किए हमले

यूक्रेनी सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने कुल 13 जगहों पर हमले किए. ऐसे में इस हमले को लेकर राष्ट्रीय ग्रिड ऑपरेटर उक्रेनेर्गो ने कहा कि ऊर्जा सुविधाओं को भी क्षति हुई है. इस दौरान यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने रूस के हमले के लेकर सोशल मीडिया के एक्‍स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘रूस इस हमले को शांत करने व समाधान निकालने के बजाय बैलिस्टिक मिसाइलों को चुनता है और युद्ध खत्म करने के बजाय हत्या जारी रखना चाहता है.’

रूसी रक्षा मंत्रालय ने हमले पर दी प्रतिक्रिया

इसके साथ ही रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि हमलों के दौरान सेना ने सैन्य औद्योगिक ठिकानों और हवाई अड्डों पर हमला किया था. लेकिन रूस हमेशा से ही नागरिकों को निशाना बनाने के आरोपों से पूर्ण रूप से खारिज करता आ रहा है. जानकारी देते हुए बता दें कि हाल के दिनों में घनी आबादी वाले इलाकों में हमले के दौरान दर्जनों लोग मारे गए हैं.

रूसी हमले की निंदा करते हुए ब्रिटिश पीएम ने कहा

ऐसे में ब्रिटिश के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा की और कहा कि ‘मेरी संवेदनाएं रूसी हमलों से प्रभावित कीव के सभी लोगों के साथ हैं. बता दें कि इस हमलें में ब्रिटिश काउंसिल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके साथ ही पुतिन बच्चों और नागरिकों की हत्या कर रहे हैं और शांति की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं.’

 इसे भी पढ़ें :- Donald Trump ने दिया असली दिवाली मनाने का मौका! बन गया मूड तो फट जाएंगे अमेरिका के ‘पटाखें’

Latest News

29 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This