पूरे यूक्रेन और यूरोप पर पुतिन…, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War : अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स में चेतावनी दी गई कि रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर अपने युद्ध के लक्ष्य नहीं बदले हैं. इतना ही नही बल्कि वे पूरा यूक्रेन कब्जाने और पूर्व सोवियत साम्राज्य के हिस्सों को वापस लेने की कोशिश जारी रखना चाहते हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह जानकारी अमेरिकी खुफिया से जुड़े छह सूत्रों ने दी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और उनके शांति वार्ताकारों के बयानों से बिल्कुल अलग है. इस मामले को लेकर ट्रंप की टीम का कहना है कि पुतिन युद्ध खत्म करना चाहते हैं. लेकिन खुफिया रिपोर्ट्स का कहना है कि आज भी पुतिन के वही इरादे हैं जो 2022 में पूर्ण आक्रमण शुरू करने के समय थे.

पोलैंड वालों ने भी कहा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह नतीजे यूरोपीय नेताओं और उनकी खुफिया एजेंसियों के विचारों से मिलते हैं. उनका मानना है कि पुतिन पूरा यूक्रेन और पूर्व सोवियत ब्लॉक के देशों के क्षेत्र चाहते हैं. बता दें कि अमेरिकी हाउस इंटेलिजेंस कमिटी के डेमोक्रेट सदस्य माइक क्विग्ली ने कहा कि ‘खुफिया जानकारी हमेशा यही रही है कि पुतिन और ज्यादा चाहते हैं. यूरोपीय लोग इस पर पूरी तरह यकीन करते हैं. इसके साथ ही पोलैंड वालों का भी कहना है कि बाल्टिक देश सोचते हैं कि वे पहले निशाने पर हैं.’

करीब 6 हजार वर्ग किलोमीटर पर किया कब्जा

बता दें कि इस समय रूस यूक्रेन के करीब 20 प्रतिशत क्षेत्र पर कब्जा जमाए हुए है. जिसमें लुहांस्क और दोनेत्स्क प्रांतों का बड़ा हिस्सा जापोरिज्जिया और खेरसॉन के कुछ हिस्से और क्रीमिया शामिल है. जानकारी के मुताबिक इन सभी को पुतिन रूस का हिस्सा बताते हैं. बता दें कि इस साल रूसी सेना ने करीब 6,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा किया है.

शांति वार्ताओं का हाल

इसके साथ ही ट्रंप की टीम 20-पॉइंट शांति प्लान पर काम कर रही है और उनके दामाद जेरेड कुशनर और रियल एस्टेट डेवलपर स्टीव विटकॉफ यूक्रेन, रूस और यूरोपीय अधिकारियों से बात कर रहे हैं. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, बर्लिन में अमेरिकी, यूक्रेनी और यूरोपीय वार्ताकारों ने यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर सहमति बनाई है. इसमें ये सभी शामिल हैं-

  • मुख्य रूप से यूरोपीय सुरक्षा बलों की तैनाती (यूक्रेन में फ्रंटलाइन से दूर और पड़ोसी देशों में)
  • अमेरिकी सीनेट से मंजूरी, शायद अमेरिकी समर्थित हवाई गश्त भी
  • यूक्रेन की सेना की सीमा 8 लाख सैनिक (रूस कम चाहता है, अमेरिका इसके लिए खुला है)
  • अमेरिका से खुफिया जानकारी और अन्य मदद

सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह गारंटी यूक्रेन के क्षेत्र छोड़ने पर निर्भर है, लेकिन अन्य कहते हैं कि वैकल्पिक रास्ते भी देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की क्षेत्र छोड़ने से इनकार कर रहे हैं और कहा कि ‘एक सवाल का जवाब अभी नहीं मिला, ये सुरक्षा गारंटी असल में क्या करेंगी?’

इसे लेकर ट्रंप दबाव डाल रहे हैं कि यूक्रेन दोनेत्स्क के छोटे हिस्से से अपनी सेना हटाए, लेकिन उनकी इस बात को जेलेंस्की और ज्यादातर यूक्रेनी मानने को तैयार नहीं. इस दौरान कुछ ही समय पहले पुतिन ने कहा कि वे शांति बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई समझौता नहीं किया और अपनी शर्तें रखीं.

इस पूरे मामले पर अधिकारियों ने कहा

इस मामले को लेकर व्हाइट हाउस अधिकारी का कहना है कि ट्रंप की टीम ने युद्ध खत्म करने में बड़ी प्रगति की है. इसके साथ ही अमेरिकी खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड ने कहा कि ‘रूस यूरोप से बड़ा युद्ध नहीं चाहता और यूक्रेन पर पूरा कब्जा करने की क्षमता नहीं है.’

ऐसे में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा, ‘मुझे नहीं पता पुतिन डील चाहते हैं या पूरा देश. वे खुले तौर पर कह चुके हैं. हम जानते हैं कि युद्ध शुरू होने पर उनके लक्ष्य क्या थे, वे हासिल नहीं हुए.’ रूस की तरफ से क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, ‘रिपोर्ट गलत है और यह बिल्कुल सच नहीं है.’

इसे भी पढ़ें :- भारतीय रियल एस्टेट में रिकॉर्ड निवेश: 2025 में 10.4 अरब डॉलर, घरेलू निवेशकों की बढ़ी हिस्सेदारी

 

Latest News

जशपुर मर्डर मिस्ट्री: जली लाश, चार आरोपी जेल में… और दो महीने बाद क्रिसमस मनाने लौटा मृतक

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है. जिस युवक की हत्या का केस सुलझाने का दावा कर चार लोगों को जेल भेजा गया था, वही युवक दो महीने बाद जिंदा थाने पहुंच गया. इससे पुलिस की जांच पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.

More Articles Like This