Ukraine: रूस से चल रही जंग को खत्म करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि वह शांति वार्ता में कोई गंभीर पहल नहीं कर रहा है, बल्कि अब भी यूक्रेन के आम इलाकों पर हवाई हमले कर रहा है. ऐसे में जेलेंस्की ने ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से अगले हफ्ते मुलाकात करना चाहते हैं.
वॉशिंगटन समिट में बनी सहमति को लागू कर कूटनीति को आगे बढ़ाया जाए
यूक्रेन राष्ट्रपति कार्यालय प्रमुख आंद्रेई यरमाक ने न्यूयॉर्क में ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि वॉशिंगटन समिट में बनी सहमति को लागू कर कूटनीति को आगे बढ़ाया जाए. यरमाक ने बताया कि पुतिन इस महीने अलास्का में ट्रंप से मुलाकात के बाद भी शांति वार्ता में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूस युद्ध रोकने के लिए जरूरी किसी भी कदम को नहीं मान रहा है. जानबूझकर स्थिति को लटकाए रख रहा है.
यूरोपीय नेताओं के साथ अलग- अलग जगहों पर होंगी कई मुलाकातें
रूस और यूक्रेन बीच तीन साल से चल रहे संघर्ष में स्थिति दिन- प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है. शांति वार्ता को लेकर चल रहे प्रयास भी धूमिल होते हुए दिख रहे है. जेलेंस्की ने कहा कि अगले हफ्ते यूरोपीय नेताओं के साथ अलग- अलग जगहों पर कई मुलाकातें होंगी. यूक्रेन ने अमेरिका के सीजफायर प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और जेलेंस्की- पुतिन बैठक के लिए तैयार है, लेकिन रूस ने कुछ आपत्तियां जताई हैं. यूक्रेन ने अब तक कतर, सऊदी अरब, तुर्की, यूएई, स्विट्जरलैंड और अमेरिका में शांति वार्ता को आगे बढ़ाने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें. अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की हो चुकी है मौत! आखिर क्यों X पर ट्रेंड कर रहा #Trumpisdead