Russia Volcano: कामचटका में भूकंप के बाद ज्वालामुखी में विस्फोट, अलर्ट जारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Volcano: हाल ही में रूस के कामचटका में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के बाद अब यहां एक और मुसीबत एंट्री कर रही है. कामचटका में 600 साल बाद क्रशेनिनिकोव ज्‍वालामुखी फटा है. रूस के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने रविवार को इसकी जानकारी दी. रूसी मीडिया की ओर से जारी फुटेज के क्रशेनिनिकोव ज्‍वालामुखी से राख का विशाल गुबार निकलता दिखाई दे रहा है.

600 साल बाद हुआ विस्‍फोट

स्मिथसोनियन इंस्‍टीट्यूशन के वैश्विक ज्‍वालामुखी कार्यक्रम के अनुसार आखिरी बार यह 1550 में फटा था. वहीं कुछ लोगों के अनुसार, यह 600 साल पहले फटा था. जानकारों के अनुसार, ज्वालामुखी विस्फोट बुधवार को कामचटका के पास आए भूकंप से जुड़ा हो सकता है, जिसके चलते फ्रेंच पोलिनेशिया और चिली तक के क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जबकि सुनामी की लहरों ने जापान, रूस और अमेरिका के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया था.

ज्वालामुखी विस्फोट से बना डर

भूकंप के बाद क्ल्युचेव्स्कॉय ज्वालामुखी विस्फोट से कामचटका क्षेत्र में दहशत बना हुआ है. रूस के आपातकालीन सेवा मंत्रालय ने कहा कि कामचटका प्रायद्वीप में हुए विस्फोट के बाद ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो विमानों के लिए बढ़े हुए खतरे का संकेत देता है. जिसके चलते कई उड़ाने प्रभावित हो सकती हैं. हालांकि इस क्षेत्र में आबादी नहीं है, लेकिन इसके खतरनाक रूप लेने से ब़ड़ा नुकसान हो सकता है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा कि, “राख का बादल पूर्व की ओर, प्रशांत महासागर की ओर बढ़ रहा है. इसके रास्ते में कोई आबादी वाला इलाका नहीं है.”

पिछले हफ्ते आया था विनाशकारी भूकंप

मालूम हो कि रूस के कामचटका में बुधवार को 8.8 तीव्रता का एक विशाल भूकंप आया था. इससे प्रशांत महासागर में सुनामी की लहरें उठीं और जापान से लेकर हवाई और चिली तक दहशत फैल गई थी. रूस के बंदरगाह शहरों में बाढ़ आ गई, लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था. ये इतिहास में दर्ज सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था. वैज्ञानिकों ने संभावित आफ्टरशॉक्स की चेतावनी दी है और सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Latest News

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को वर्ष 2023 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार...

More Articles Like This