चीनी सरहद से लापता रूस का AN-24 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 49 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russian Plane Crash: चीनी सरहद से कुछ समय पहले ही लापता हुआ रूस का एएन24 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 49 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 बच्चे और 6 क्रू-मेंबर भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अंगारा एअरलाइन की ओर से संचालित यह विमान रूस-चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था, जिसमें कुल 49 लोग सवार थें.

जानकारी के मुताबिक, विमान ने ब्लागोवेशचेंस्क से उड़ान भरी थी, लेकिन अपने गंतव्य स्‍थान पर पहुंचे से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया.

जीवित नहीं मिला कोई व्‍यक्ति

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, विमान में कथित तौर पर हवा में ही आग लग गई, जिसके बाद वो रडार से गायब हो गया. इसके बाद रेस्क्यू हेलीकॉप्टर्स ने टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक सुदूर पहाड़ी पर जलते हुए मलबे का पता लगाया. इस दौरान अमूर सेंटर ऑफ सिविल डिफेंस एंड फायर सेफ्टी के अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि “जब एक एमआई-8 खोजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल के ऊपर से उड़ा, तो कोई भी यात्री जीवित नहीं मिला.”

रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद काफी कठिन

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय जानकारी के मुताबिक, विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई. इसी बीच एक प्रवक्ता ने बताया कि “यह हादसा एक खड़ी और दुर्गम ढलान पर होने के वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद कठिन हो गया है.” इसके अलावा, क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां भी राहत कार्य में बड़ी बाधा बन रही हैं. घने टैगा जंगल और दलदली जमीन ने बचाव दलों के लिए घटनास्थल तक पहुंचने में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

हैरान करने वाली बात ये है कि विमान ने क्रैश होने से पहले कोई भी ‘डिस्ट्रेस सिग्नल’ नहीं भेजा, जिससे सभी के जहन में एक ही सवाल है कि आखिर विमान में अचानक ऐसा क्या हुआ, जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी.

लैडिंग की कोशिश के दौरान रडार से गायब हुआ था विमान

हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एएन-24 विमान टिंडा हवाई अड्डे पर उतरने के लिए दूसरी बार प्रयास कर रहा था, तभी वह रडार से गायब हो गया, जिसके बाद एक रोसावियात्सिया एयरक्राफ्ट और कई बचाव दल तुरंत उस क्षेत्र में भेजे गए.

इसके अलावा, सुदूर पूर्वी परिवहन अभियोजक कार्यालय के जांचकर्ताओं ने घटना की जांच शुरू कर दी है. फार ईस्टर्न ट्रांसपोर्ट प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के जांचकर्ताओं ने इस हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है. ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही हादसे का कारण पता चल पाएगा.

इसे भी पढें:-इजरायल के साथ जंग के बाद ओमान की खाड़ी में आमने-सामने ईरान और अमेरिका, कड़ी चेतावनी के बाद पीछे हटा अमेरिकी युद्धपोत

Latest News

‘रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा…’ अपने पैतृक गांव में बोले CJI बीआर गवई

CJI Gavai: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित...

More Articles Like This