‘आतंकवाद, वैश्विक शांति और विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा’, G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में बोले एस जयशंकर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S. Jaishankar: न्यूयॉर्क में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर दुनिया  के सामने आतंकवाद को बेनकाब किया है. उन्होंने स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि आतंकवाद पर न कोई सहनशीलता दिखनी चाहिए और न ही किसी तरह की रियायत दी जानी चाहिए.  उन्‍होंने आतंकवाद को वैश्विक शांति और विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि जो देश इसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं, वो दरअसल अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सेवा करते हैं.

शांति में बाधा डालने वाला है आतंकवाद

विदेश मंत्री ने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात में आतंकवाद विकास के लिए लगातार खतरा बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय शांति और वैश्विक विकास के बीच संबंधों पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि हाल के दिनों में दोनों में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि  “विकास के लिए एक निरंतर खतरा आतंकवाद है जो शांति में बाधा डालने वाला है. ”

अंतराष्ट्रीय हालात अस्थिर

जैसे-जैसे दुनिया संघर्ष, आर्थिक दबाव और आतंकवाद का सामना कर रही है, मल्टीलैटरिज्म (बहुपक्षवाद) और संयुक्त राष्ट्र की सीमाएं स्पष्ट दिखाई दे रही हैं. बहुपक्षवाद में सुधार की आवश्यकता पहले इतनी अधिक कभी नहीं थी. आज अंतराष्ट्रीय हालात राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही दृष्टि से अस्थिर हैं. ऐसे में  G20 के सदस्य के रूप में हमारी विशेष जिम्मेदारी है कि हम इसकी स्थिरता को मजबूत करें. इसे अधिक सकारात्मक दिशा प्रदान करें, जो कि वार्ता और कूटनीति के माध्यम से आतंकवाद का दृढ़तापूर्वक मुकाबला करे.

जयशंकर ने यह भी कहा कि ऊर्जा और जरूरी संसाधनों को अनिश्चित बनाना किसी भी आर्थिक रूप से कमजोर देश के लिए नुकसानदेह है और इससे शांति की राह और कठिन होती है.

इसे भी पढें:-मोदी सरकार की कार्यप्रणाली दीनदयाल उपाध्याय के चिन्तन पर आधारित: डा. दिनेश शर्मा

 

Latest News

भारतीय वायुसेना से रिटायर होगा मिग-21 फाइटर जेट, चंडीगढ़ में भावुक विदाई समारोह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना में साल 1963 से सेवा दे रहा मिग-21 फाइटर जेट शुक्रवार को रिटायर होगा,...

More Articles Like This

Exit mobile version