“UNSC में तत्काल करें सुधार”, एस. जयशंकर बोले- भारत बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S Jaishankar: न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता में आ रही कमी पर चिंता जाहिर करते हुए UNSC में तत्काल सुधार की मांग की. एस जयशंकर ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा परिषद की स्थायी और अस्थायी, दोनों सदस्यता का विस्तार किया जाना चाहिए और भारत बड़ी जिम्मेदारियां संभालने के लिए तैयार है.

प्रकिया ही परिणाम में बाधा

जयशंकर ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता में कमी का मुख्य कारण सुधार का विरोध है. अधिकांश सदस्य दृढ़ता से बदलाव चाहते हैं, लेकिन प्रक्रिया को ही परिणाम में बाधा बनाया जा रहा है. ऐसे में यह जरूरी है कि हम इस निराशा को दूर करें और सुधार एजेंडे पर सार्थक रूप से काम करें.”

पड़ोसियों की मदद में भारत की भूमिका

भारतीय विदेश मंत्री ने संकट के समय में अपने पड़ोसियों की तत्काल जरूरतों पर भारत की त्वरित प्रतिक्रिया को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि “…अशांत समय में यह जरूरी है कि हम संकट के क्षणों में आगे बढ़ें. भारत इस संबंध में खासकर अपने आस-पास के क्षेत्रों में सदैव तत्पर रहा है. चाहे वह वित्त, भोजन, उर्वरक या ईंधन हो, हमने अपने पड़ोसियों की तत्काल जरूरतों को पूरा किया है.”

यूक्रेन और गाजा में चल रहे संघर्षों पर बोले जयशंकर

इसके अलावा, जयशंकर ने यूक्रेन और गाजा में चल रहे संघर्षों के उन परिणामों पर ध्यान आकर्षित किया, जिसका असर उन देशों पर भी महसूस किया जा रहा है जो सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि “संघर्षों के मामले में विशेष रूप से यूक्रेन और गाजा में, जो सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं, उन्होंने भी इसका प्रभाव महसूस किया है. ऐसे राष्ट्र जो सभी पक्षों को बातचीत के लिए प्रेरित कर सकते हैं, उन्हें समाधान खोजने के लिए आगे आना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि भारत शत्रुता समाप्त करने का आह्वान करता है और किसी भी पहल का समर्थन करेगा जो शांति बहाल करने में मदद करेगी.”

AI पर भारत का दृष्टिकोण

विकास की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत विकास की अपनी यात्रा में अपने अनुभवों और उपकरणों को दूसरों के साथ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है.” इस दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की विकास के लिए व्यापक क्षमता को उजागर किया. विदेश मंत्री ने बताया कि भारत का दृष्टिकोण AI का जिम्मेदारी से मानव कल्याण के लिए उपयोग करना है. उन्होंने घोषणा की कि समावेश और प्रभाव उन लक्ष्यों का आधार होंगे जिनके लिए भारत 2026 में एक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

इसे भी पढें:-मोदी-योगी सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना युवाओं को बना रही उद्यमी

Latest News

Para world archery championship: शीतल देवी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड पैरा आर्चरी में जीता गोल्ड

Para world archery championship: भारत की 18 साल की पैरा आर्चरी खिलाड़ी शीतल देवी ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में...

More Articles Like This