India vs Pakistan, Asia Cup Final Prediction: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस महामुकाबले पर टिकी हुई है. फैंस को उम्मीद हैं कि उन्हें एक बेहद रोमांचक और यादगार मुकाबला देखने को मिलेगा.
दुबई का मौसम कैसा रहेगा
एक्यूवेदर के मुताबिक, 28 सितंबर को दुबई में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि इसका “रियलफील” 42 डिग्री सेल्सियस होगा. आर्द्रता, हवा और धूप के कारण हवा वास्तविक तापमान से अधिक गर्म महसूस होगी.
IND Vs PAK की संभावित प्लेइंग XI
भारत (India Predicted Playing XI)
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान (Pakistan Predicted Playing XI)
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
किस टीम का बजेगा डंका
इस मैच के लिए भारत की टीम शानदार फॉर्म में हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया जीत की दावेदार है. भारत 80 फीसदी मैच का हकदार है और 20 फीसदी पाकिस्तान, ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यहां कुछ भी संभव है. लेकिन उम्मीद यही है कि भारतीय टीम खिताब जीतेगी.
इसे भी पढें:-‘दोस्ती अमर रहे’, Ishaan Khatter ने विशाल जेठवा संग अपनी बॉन्डिंग को बताया अनोखा