S Jaishankar: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ एक मुहीम चलाई जा रही हैं, जिसके तहत दुनियाभर में भारत के सांसदों के 7 डेलीगेशन को भेजा जा रहा है जो दुनियाभर में आतकंवाद के खिलाफ भारत के पक्ष को रखेंगे और इस लड़ाई को मजबूती देंगे. इसके साथ ही वो ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और आतंकवाद पर दुनियाभर में चर्चा करेंगे. इसी सिलसिलें में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात की, जिसकी एक तस्वीर भी उन्होने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया.
एस जयशंकर ने पीएम डिक शूफ का किया धन्यवाद
नीदरलैंड के पीएम के साथ मुलाकात की इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एस जयशंकर ने लिखा है कि आज हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के दृढ़ और रुख के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. भारत-नीदरलैंड साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारी टीमें इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी.
Delighted to call on PM Dick Schoof today in The Hague.
Conveyed the warm greetings of PM @narendramodi and thanked him for the Netherlands’ firm and resolute stance against terrorism.
Appreciate his commitment to taking the India-Netherlands partnership to newer heights.… pic.twitter.com/nmJbmvdtBN
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 20, 2025
इन देशों की यात्रा करेगा भारतीय प्रतिनिधिमंडल
सूत्रों के मुताबिक, भारत के डेलीगेशन में 40 सांसद होंगे. जो 23 मई से 10 दिनों तक कई देशों के दौरे पर रहेंगे. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, यूनाइडेट अरब अमीरात, साउथ अफ्रीका और जापान समेत कुछ अन्य देश भी हो सकते है. वहीं, इस डेलिगेशन में सभी पार्टी के सांसद शामिल होंगे, जो कश्मीर, आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखेंगे.
आतंकवाद पर बड़े स्ट्राइक की तैयारी में भारत सरकार
दरअसल भारत सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर बड़े स्ट्राइक की तैयारी कर रही है. इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू कोऑर्डिनेशन का काम कर रहे हैं.वहीं इस डेलिगेशन में शामिल होने वाले सांसदों में शशि थरूर, मनीष तिवारी, प्रियंका चतुर्वेदी, सस्मित पात्रा, संजय झा, सलमान खुर्शीद, अपराजिता सारंगी होगे.
इसे भी पढें:-भूटान के बाद अब बांग्लादेश में लॉन्च हुई Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, जानिए कितने का है मंथली प्लान