UAE की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए एस जयशंकर, जानिए क्या है इसका मकसद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S Jaishankar UAE Visit: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए, जहां वो भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा के लिए यूएई के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. एस जयशंकर की इस यात्रा का मकसद यूएई जैसे प्रभावशाली खाड़ी देश के साथ भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाना है.

जयशंकर UAE के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात

एस जयशंकर की यूएई यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया कि ‘‘विदेश मंत्री जयशंकर अपनी इस यात्रा के दौरान यूएई के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. साथ ही दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के अवसर तलाशेंगे.’’

मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर की यह यात्रा भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने तथा संबंधों को नई गति देने का अवसर प्रदान करेगी. वहीं, इस दौरान दोनों पक्ष इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के बाद गाजा में मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी कर सकते हैं.

काफी मजबूत है भारत और UAE के संबंध

बता दें कि बीते कुछ वर्षों में भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत हुए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगस्त 2015 में संयुक्त अरब अमीरात की ऐतिहासिक यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध व्यापक रणनीतिक साझेदारी में तब्दील हुए हैं. जिसके बाद दोनों देशों के बीच साल 2022 में व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर हुए और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों में बड़ा विस्तार हुआ है.

इसे भी पढें:-Israel Lebanon Tension: 18 फरवरी तक बढ़ा इजरायल-हिज्बुल्लाह युद्ध विराम समझौता, व्हाइट हाउस बोला…

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version