Sandeep Arya: भारत ने संदीप आर्य को भूटान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. संदीप आर्य 1994 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी है. इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है. मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि वर्तमान में वियतनाम में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत आर्य के जल्द ही अपना नया पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है.
इसके अलावा, उन्होंने ये भी बताया कि संदीप आर्य (IFS: 1994), जो वर्तमान में वियतनाम समाजवादी गणराज्य में राजदूत हैं, को भूटान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है. हालांकि इससे पहले आर्य ने अक्टूबर 2022 में वियतनाम में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
इन पदों पर भी निभा चुके है अपनी भूमिका
बता दें कि संदीप आर्य 2019 और 2022 के बीच विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामले) और संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम/एडी) रहे. इसके अलावा, उन्होंने आखिरी बार 2015 और 2019 के बीच राजदूत के रूप में तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त और पूर्वी अफ्रीकी समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया. वहीं, 1994 और 2015 के बीच, उन्होंने नीदरलैंड, रूस और यूक्रेन में भारतीय दूतावासों और नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के विभिन्न प्रभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया.
हिंदी, अंग्रेजी और रूसी भाषा के वक्ता
संदीप आर्य का जन्म जून 1971 में भारत के काशीपुर में हुआ था और उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी, अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा, उन्हें इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और वैश्विक विकास के बारे में पढ़ना, संगीत सुनना और योग का अभ्यास करना पसंद है. इतना ही नहीं वो हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही रूसी भाषा भी बोलते है.
इसे भी पढें:-मॉस्को में वरिष्ठ रूसी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे अजीत डोभाल, भारत-रूस रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा