चीन ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक ‘सैटेलाइट किलर’, हवा से लेकर स्पेस तक में दुश्मन को…

Must Read

Satellite Hunter System : हाल ही में चीन ने आयोजित किए विक्ट्री डे परेड में दुनिया को अपनी ताकत का ऐसा नजारा दिखाया, जिसने ट्रंप के साथ और भी कई नेताओं की नींद उड़ा गई. जानकारी देते हुए बता दें कि इस परेड के जरिए पहली बार चीन ने HQ-29 एंटी-मिसाइल सिस्टम को दुनिया के सामने रखा, इसे चीन का ‘सैटेलाइट किलर’ कहा जा रहा है. इसकीखासियत यह है कि ये सिर्फ हवा में ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष तक जाकर दुश्मन के टारगेट को ध्वस्त कर सकता है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस परेड में चीन ने 6 प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम HQ-11, HQ-20, HQ-22A, HQ-9C, HQ-19 और HQ-29 को दुनिया के सामने पेश किया. इससे यह स्‍पष्‍ट होता है कि चीन अब क्षेत्रीय रक्षा के साथ वैश्विक शक्ति संतुलन को चुनौती देने की स्थिति में पहुंच चुका है.

HQ-22A मिसाइल सिस्टम की खासियत

ऐसे में हम चीन के इन मिसाइलों के खासियत की बात करें तो HQ-11 मुख्य रूप से टर्मिनल डिफेंस के लिए है, जो कम दूरी पर आने वाली हेलीकॉप्टरों और ड्रोन को नष्ट कर सकता है. इसके साथ ही HQ-20 और HQ-22A मध्यम दूरी की एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम जो ज्यादा ऊंचाई में उड़ने वाले ड्रोन के साथ आधुनिक लड़ाकू विमानों को रोकने की क्षमता रखते हैं. इतना ही नही बाकी की मिसाइलें लंबी दूरी वाली सिस्टम के लिए बनाई गई हैं जो बैकअप के लिए इस्‍तेमाल की जाती है.

HQ-9C अत्याधुनिक हथियारों को रोकने की क्षमता

चीन ने HQ-9C को इस प्रकार से तैयार किया है किवायुमंडल के भीतर हवाई खतरों के साथ-साथ कुछ बैलिस्टिक मिसाइलों को भी रोक सकती है. इसके साथ ही चीन द्वारा बनाया ये HQ-19 अमेरिका के THAAD के बराबर माना जाता है, जानकारी देते हुए बता दें कि यह हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (HGV) जैसे अत्याधुनिक हथियारों को भी रोकने की क्षमता रखती है.

चीन की HQ-29 की अंतरिक्ष में भी रणनीतिक पकड़

चीन द्वारा निर्मित HQ-29 की वजह से अब यह जमीनी और हवाई सुरक्षा के साथ अंतरिक्ष में भी अपनी रणनीतिक पकड़ बना रहा है. इसे अमेरिकी Starlink, GPS, और Satcom नेटवर्क के लिए खतरा माना गया है. बता दें कि यह इतना पावरफुल है कि दक्षिण चीन सागर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अमेरिकी सेना की कमांड-एंड-कंट्रोल क्षमताओं को खत्म करने की क्षमता रखता है. जानकारी देते हुए बता दें कि अमेरिका और रूस जैसे देशों के साथ स्पेस आर्म्स रेस को भी तेज करता है.

इसे भी पढ़ें :- प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, सोशल मीडिया पर लुक हुआ वायरल

Latest News

08 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

08 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This