प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, सोशल मीडिया पर लुक हुआ वायरल

Must Read

Parineeti Chopra : वर्तमान समय में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. जानकारी देते हुए बता दें कि इस प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार एक्ट्रेस को पब्लिकली स्पॉट किया गया. इस दौरान परिणीति चोपड़ा ने एक इवेंट अटेंड किया और वो ब्लैक कलर के अनारकली में नजर आईं.

अनाउंसमेंट के बाद पहली बार स्पॉट हुईं परणीति

बता दें कि वो उस सूट में इतनी प्यारी लग रही थी कि उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके साथ ही प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ देखने को मिला. ऐसे में परिणीति ने अपने लुक को मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और हैवी ईयररिंग्स से कंप्लीट किया. इसके साथ ही वो बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आईं.

परिणीति ने की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट

जानकारी देते हुए बता दें कि 25 अगस्त को परिणीति चोपड़ा ने अपने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर उन्होंने केक का फोटो शेयर किया, जिसमें बच्चे के पैर बने थे और लिखा था 1+1=3. इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट पर लिखा कि हमारा छोटा यूनिवर्स…जल्द आने वाला है.

परिणीति और राघव चड्ढा की शादी

मई 2023 में दिल्ली में ग्रैंड फंक्शन के दौरान परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हुई थी और सितंबर 2023 में उन्होंने शादी की. बता दें कि दोनों ने अपने शादी के सात फेरे उदयपुर में लिए. इसके साथ ही परिणीति की शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड ही शामिल हुई. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज काफी वायरल हुए.

परिणीति अपने पति राघव के साथ बहुत खुश हैं. जानकारी के मुताबिक हाल ही में दोनों को द ग्रेट इंडियन कपिल शो में देखा गया था. इस शो के दौरान दोनों ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की. इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी हिंट दिया था.

 इसे भी पढ़ें :- Ukraine War: रूस ने कीव पर बरसाए ड्रोन और मिसाइलें, दो लोगों की मौत, 11 घायल

Latest News

Ballia: नेक्स्ट जेन जीएसटी के तहत आयोजित व्यापारी सम्मेलन को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया संबोधित

Ballia: नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म के अंतर्गत नगर विधानसभा के व्यापारी सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला हुआ....

More Articles Like This