Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है. बताया गया कि बड़े पैमाने पर रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद कीव के कैबिनेट भवन की छत से धुएं का गुबार उठता दिखा. हालांकि, यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धुआं किसी सीधे हमले का नतीजा था या नहीं? अब तक रूस शहर के केंद्र में सरकारी इमारतों को निशाना बनाने से बचता रहा है.
नगर प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया
कीव के नगर प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल है, जिसका शव बचावकर्मियों ने मलबे से निकाला. कीव के मेयर विटालि क्लित्श्को के मुताबिक, रूसी ड्रोन का मलबा स्वियातोशिन्स्की जिले में एक आवासीय इमारत और कीव के डार्नित्स्की जिले में एक अन्य इमारत पर गिरा. 11 घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.