SCO Summit 2025: PM मोदी बोले-‘पहलगाम में मानवता पर हुआ था हमला, आतंकवाद से लड़ाई में भारत ने दिखाई एकजुटता’

Tianjin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया. कहा कि भारत आतंकवाद का दंश झेल रहा है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला मानवता पर हमला है. प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा भी बताया.

कितने ही बच्चे खोए और कितने ही अनाथ हो गए..

PM मोदी ने कहा कि भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. कितने ही बच्चे खोए और कितने ही अनाथ हो गए. अभी हाल ही में पहलगाम में आतंकवाद का बहुत ही घिनौना रूप देखा है. PM मोदी ने कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़े होने वाले मित्र देश के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद बड़ी चुनौतियां हैं. आतंकवाद पूरी मानवता के लिए साझा चुनौती है.

आतंकवाद से लड़ाई में भारत ने एकजुटता पर बल दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई देश, कोई समाज अपने आप को इससे सुरक्षित नहीं समझ सकता, इसलिए आतंकवाद से लड़ाई में भारत ने एकजुटता पर बल दिया है. इसमें SCO ने भी बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस वर्ष भारत ने जॉइंट इंफॉर्मेशन ऑपरेशन को लीड करते हुए आतंकी संगठनों से लड़ने की पहल की है. टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ आवाज उठाई है. इस पर मेरे समर्थन के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं.

आतंकवाद से लड़ना मानवता के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य

PM मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ और स्पष्ट रुख अपनाना और इसमें किसी भी दोहरे मापदंड को अस्वीकार करना अत्यंत आवश्यक है. आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ना केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मानवता के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है. यह पहलगाम हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति को खुली चुनौती था. ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है. हमें स्पष्ट रूप से और एक स्वर में कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होगा.

आतंकवाद पूरे मानवता के लिए एक गंभीर चुनौती

उन्होंने कहा कि सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश की प्रगति और विकास के आधार हैं. लेकिन, आतंकवाद और अलगाववाद जैसे बड़े खतरे इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में बाधा डालते हैं. आतंकवाद न केवल अलग- अलग देशों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह पूरे मानवता के लिए एक गंभीर चुनौती है.

इसे भी पढ़ें. पाकिस्तानी पीएम की भारी बेज्जती, कोने में खड़े पीएम मोदी और पुतिन को ताकते रहे शहबाज शरीफ, देखें VIDEO

 

 

 

Latest News

एलोवेरा जूस पीने से क्या होता है? जानें इसके फायदे

Aloevera Juice : एलोवेरा शरीर के साथ स्‍किन के लिए भी लाभकारी होता है. क्‍योंकि इसमें कई प्रकार के...

More Articles Like This

Exit mobile version