Peepal tree : धार्मिकों के अनुसार हमारे सनातन धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है क्योंकि माना जाता है पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार पीपल का पेड़ घर में होना उचित नही माना जाता. इसलिए घर में पीपल के पेड़ को नही उगने देने चाहिए और अगर गलती से उग आये तो इसे उखाड़ देना चाहिए. कहा जाता है कि पीपल का पेड़ घर में होने से लोगों के तरक्की में बाधा आती है और वे कभी आगे नही बढ़ पाते. जानकारी देते हुए बता दें कि फिलहाल का काटा नहीं जाता है यह बहुत ही अशुभ माना जाता है लेकिन किसी विशेष परिस्थिति में इसे काटना पड़े तो उसकी पूजा करके रविवार को ही काटना चाहिए.
इस प्रकार घर से निकाले पीपल का पेड़
शास्त्रों के अनुसार यदि आपके घर में पीपल का पेड़ उग गया है तो इसे थोड़ा सा बड़ा होने दें. कुछ दिन बाद उसे मिट्टी सहित पौधे को खोदकर घर के बाहर किसी साफ जगह पर लगा दें. सबसे महत्वपूर्ण बात पेड़ उखाड़ने से पहले इसकी पूजा करें और उस पर कच्चा दूध चढ़ाएं. इसके बाद उस पेड़ को निकालकर कही और लगा दें. ऐसा करने से आपको वास्तु दोष नहीं लगेगा.
शनिवार को करनी चाहिए पीपल की पूजा
बता दें के शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है साथ ही पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इसे भी पढ़ें :- September 2025 Festival List: सितंबर का महीना है बेहद खास, देखें इस माह पड़ने वाले व्रत-त्यौहारों की पूरी लिस्ट