निर्वासन को लेकर फूट-फूट कर रोईं सेलेना गोमेज, तो White House ने दिया जवाब, कहा…

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US; White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्‍ती का असर देखने को मिल रहा है. ट्रंप के सत्‍ता संभालने के 11 दिन के अंदर 25 हजार से अधिक अवैध प्रवासियों को हिरासत में ले लिया गया.  ट्रंप का ये अभियान उन लोगों के लिए मुश्किलें लेकर आया है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में यूएस आए थे.

वहीं अब राष्‍ट्रपति ट्रंप के इस आदेश के बाद सिंगर व एक्‍ट्रेस सेलेना गोमेज के आंसू छलके हैं. उन्‍होंने अपने एक सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह रोते हुए दिख रही थी. साथ ही ट्रंप के फैसला का आलोचना की.

अवैध प्रवासियों को भी बताया ‘अपने लोग’

इंस्टाग्राम वीडियो में सेलेना गोमेज ने अवैध अप्रवासियों की गिरफ्तारियों को ‘मेरे सभी लोगों’ पर हमला बताया था. बता दें, गोमेज के पिता एक मैक्सिकन नागरिक हैं. अपने क्लिप में गोमेज ने कहा, “मेरे सभी लोगों पर हमला हो रहा है, बच्चों पर, मुझे समझ नहीं आ रहा है, मुझे बहुत दुख है. काश मैं कुछ कर पाती, लेकिन मैं नहीं कर सकती. मुझे नहीं पता कि क्या करना है. मैं हर संभव कोशिश करूंगी, मैं वादा करती हूं.” उनके वीडियो पर कैप्शन में लिखा था ‘मुझे खेद है’ और इसमें मैक्सिकन ध्वज इमोजी शामिल थी. हालांकि, आलोचना होने के बाद गोमेज ने क्लिप को हटा दिया.

व्हाइट हाउस ने भी शेयर की क्लिप  

वहीं गोमेज के इस वीडियो के वायरल होने के बाद व्हाइट हाउस ने भी शनिवार को एक क्लिप शेयर की. शेयर किए गए क्लिप में तीन महिलाएं दिखाई दे रही हैं, जिनके बच्चों की कथित तौर पर ‘अवैध विदेशियों द्वारा हत्या’ की गई थी. व्हाइट हाउस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में टैमी नोबल्स, कायला हैमिल्टन की मां दिख रही हैं. जिनकी 2021 में कथित तौर पर एक अल सल्वाडोर नागरिक ने हत्या कर दी थी.

व्हाइट हाउस ने कहा…

व्हाइट हाउस ने कहा, “आप नहीं जानते कि आप किसके लिए रो रहे हैं. हमारे बच्चों का क्या, जिनकी इन अवैध प्रवासियों ने बेरहमी से हत्या कर दी, बलात्कार किया गया, पीट-पीटकर मार डाला गया और फर्श पर छोड़ दिया गया?”

ये भी पढ़ें :- मुंबई एयरपोर्ट पर मर्सिडीज कार हुई बेकाबू, पांच लोग घायल, चालक गिरफ्तार

 

Latest News

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले काशी में फैंस ने की पूजा, टीम इंडिया के लिए शक्ति और मनोबल की कामना 

IND vs PAK- Final: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई...

More Articles Like This

Exit mobile version