Singapore Election: सिंगापुर में आम चुनाव के लिए सुबह 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) से ही वोटिंग की जा रही है, जो रात आठ बजे तक चलेगी. लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पर लंबी कतारों में लगे हुए है. इस बार 27,58,846 रजिस्टर्ड वोटर अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके लिए पूरे देश में 1,240 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. वहीं, देर रात तक चुनाव के नतीजे भी सामने आने के आसार है.
बता दें कि इस बार कुल 97 में से 92 संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही है, जबकि 5 सीटों पर सत्ताधारी पार्टी पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) बिना मुकाबले के ही जीत चुकी है. इस चुनाव चुनाव में 11 राजनीतिक दल और 2 निर्दलीय उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रकार कुल मिलाकर चुनाव में कुल 211 उम्मीदवार मैदान में उतरे है.
आजादी के बाद से ही सिंगापुर की सत्ता पर काबिज पीपीए
सिंगापुर आम चुनाव में इस बार लोगों के बीच सबसे बड़े मुद्दे महंगाई, मकानों की बढ़ती कीमतें और देश में विदेशी कामगारों की संख्या का बढ़ना हैं, जिसपर सभी दलों ने जोर दिया है. ऐसे में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग लोगों से सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के लिए नया जनादेश मांग रहे हैं.
बता दें कि लॉरेंस वोंग लगभग एक साल से पीएम के पद पर हैं, वहीं, पीएपी सिंगापुर की आजादी के बाद से लगातार सत्ता में रही है और उसने सिंगापुर को एक ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनाया है.
इसे भी पढें:-फिर प्रधानमंत्री बनेंगे एंथनी अल्बानीज या किसी और के हाथों में होगी देश की कमान, ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ मतदान