सिंगापुर चुनाव में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पार्टी की एकतरफा जीत, 97 में 87 सीटों पर किया कब्जा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Singapore Election Results: शनिवार को सिंगापुर में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने अपना दबदबा कायम किया है. 97 संसदीय सीटों में से पीएपी ने 87 सीटें हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है. बता दें कि देश की आजादी के बाद से ही पीपीए ने सिंगापुर में शासन किया है. यह पार्टी सबसे पुरानी  और सबसे बड़ी पार्टी है.

अमेरिकी व्यापार शुल्कों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में उत्पन्न अनिश्चितताओं के बीच वोंग और पीएपी को आम चुनाव से नया जनादेश मिला है. वहीं, मार्सिलिंग-यू टी ग्रुप रिप्रेजेंटेशन कांस्टीट्यूएंसी (जीआरसी) के नतीजे घोषित होने के बाद वोंग ने कहा कि यह उनका पहला और “विनम्र अनुभव” था. इसके साथ ही मतददाताओं के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया.

हम आपके मजबूत जनादेश के लिए आभारी: वोंग

52 वर्षीय वोंग ने कहा कि हम आपके मजबूत जनादेश के लिए आभारी हैं तथा …आप सभी के लिए और भी अधिक मेहनत करके आपके द्वारा हमें दिए गए विश्वास का सम्मान करेंगे. दरअसल, इस चुनाव को वोंग के लिए काफी अहम परीक्षा के रूप में देशा जा रहा है, बता दें कि वोंग ने एक साल पहले ही सिंगापुर के पीएम के रूप में कार्यभार संभाला था और पीपीए का भी वहीं नेतृत्‍व कर रहे है.

परीक्षा में पास हुए वोंग

इसी बीच सिंगापुर के निर्वाचन विभाग (ईएलडी) ने बताया कि सिंगापुर के मतदाताओं ने देश की भावी राजनीतिक तस्वीर तय करने के लिए 1,240 मतदान केंद्रों पर 97 संसदीय सीटों में से 92 के लिए मतदान किया. बता दें कि वर्तमान में सिंगापुर में 27,58,846 पंजीकृत मतदाता हैं.

आजादी के बाद से सत्ता में पीएपी

बता दें कि सिंगापुर में 1948 में हुए पहले आम चुनाव के बाद से यह 19वां आम चुनाव था, जिसमें पीपीए ने शानदार जीत दर्ज की है. दरअसल, द्विपीय देश को 1965 में आजादी मिली थी और तब से यह 14वां आम चुनाव था. स्वतंत्रता के बाद से ही पीएपी देश की सत्ता पर काबिज है. वोंग ने पिछले साल मई में नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

इसे भी पढें:-NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी परीक्षा आज, हाई सिक्योरिटी के बीच 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

Latest News

राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ. विजय राय का निधन, नोएडा में अंतिम संस्कार, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने शामिल होकर दी...

देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ. विजय राय का मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में...

More Articles Like This

Exit mobile version