इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधाना का कमाल, 9000 के आकड़े को पार कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी भारत की दूसरी महिला

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने इस साल अपने बल्‍ले से गजब का माल दिखा है. इसी बीच इंग्‍लैंड में टी20 सीरीज में भी उन्होंने अपना यही अंदाज पेश किया. ऐसे में इस सीरीज के पहले मैंच में उन्‍होंने जहां बेहतरीन शतकीय पारी खेली, वहीं तीसरे मैच में वह अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रही.

मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन

स्मृति मंधाना अपनी इस पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास क्लब का भी हिस्सा बन गई हैं. उन्‍होंने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 56 रनों की पारी खेलने के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर अपने 9000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है. जिससे वो ऐसा करने वाली महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवीं और दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं.

पहले नंबर पर मिताली राज

मंधाना ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक कुल 9044 रन बनाए हैं. इसमें टेस्ट में जहां उनके नाम 987 रन हैं तो वहीं वनडे में वह 4473 और टी20 इंटरनेशनल में 3942 रन बना चुकी हैं. वहीं, पहले स्‍थान पर भारत की ही स्‍टार क्रिकेटर मिताली राज का नाम दर्ज है, जिन्‍होने तीनों फॅार्मेटों को मिलाकर कुल 10868 रन बनाए हैं.

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

  • मिताली राज (भारत) – 10868 रन
  • सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 10612 रन
  • चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 10273 रन
  • स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 9299 रन
  • स्मृति मंधाना (भारत) – 9044 रन

मंधाना की अर्धशतकीय टीम डंडिया को नहीं दिला सकीं जीत

बता दें कि इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी टीम इंडिया को जीत दिलाने में काम नहीं आई. दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया को 172 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें मंधाना अहम समय पर 56 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठी. ऐसे में भारतीय टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:-सेहत के लिए चमत्कारी है ‘पद्मासन’, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मिलते हैं कई लाभ

Latest News

MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने उठाई हरित चेतना की आवाज: डिजिटल शिक्षा, हरित अभियान को दी गति

Lucknow: सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में लोक अधिकार मंच...

More Articles Like This

Exit mobile version