ऑस्ट्रेेलियाई सरकार का बड़ा फैसला, 16 साल के उम्र वाले बच्चे नही चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें वजह

Must Read

Social Media Ban : वर्तमान में बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एक बड़ा फैसला लिा है. उन्‍होंने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने स्पष्ट रूप से कहा कि बच्चों की मानसिक सेहत और उनके विकास को सुरक्षित रखने के लिए यह कानून बेहद जरूरी था. जानकारी देते हुए बता दें कि यह नया नियम दिसंबर 2025 से लागू होगा और इसके साथ ही किसी भी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 16 साल से कम उम्र का कोई बच्चा अकाउंट नहीं बना सकेगा और न ही पुराना अकाउंट लॉगिन कर सकेगा.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ऑनलाइन सेफ्टी एमेडमेंट (सोशल मीडिया मिनिमम एज) बिल 2024 पेश किया है, इसका अर्थ है कि यदि 16 साल के कम उम्र का कोई भी बच्‍चा सोशल मीडिया का उपयोग करता है तो वह गैरकानूनी माना जाएगा. इसके साथ ही 16 से कम उम्र के सभी बच्‍चों को अकाउंट बंद करने होंगे. ऐसे में सरकार का कहना है कि यह कानून बच्चों को इंटरनेट पर बढ़ते खतरों से बचाने के लिए बनाया गया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लागू होगा प्रतिबंध

जानकारी देते हुए सरकार ने बताया है कि यह नियम लगभग सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लागू होगा. बता दें कि इनमें Facebook, Instagram, TikTok, Snapchat, X, YouTube, Reddit और Kick जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं. ऐसे में इनमें प्लेटफॉर्म पर उम्र सीमा से नीचे किसी भी यूजर का मौजूद अकाउंट रखना, उसे चलाना या नया अकाउंट बनाना कानून का उल्लंघन माना जाएगा. इतना ही नही बल्कि इन सभी प्लेटफॉर्म पर बच्चों की उम्र की पहचान के लिए कड़े वेरिफिकेशन सिस्टम भी लागू किया जाएगा.

सोशल मीडिया को लेकर पीएम एंथनी अल्बनीज का बयान

इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का कहना है कि यह कानून बच्चों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है. ‘क्‍योंकि हमारा यह कदम हमारे बच्‍चों को सोशल मीडिया से बचा कर रखेगी और ऑनलाइन सुरक्षित रखेगी. उनका कहना है कि डिजिटल दुनिया बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य या उनके विकास की कीमत पर नहीं चल सकती.’ उन्होंने ये भी कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि इंटरनेट बच्चों के लिए शिक्षा और मनोरंजन का साधन तो बने, लेकिन उनकी सेहत के लिए खतरा न बने.

सेहत को लेकर भी बढ़ी चिंता

बता दें कि दुनिया भर में सरकार के सामने ऐसे कई मामले आए है जिसमें देखा गया है कि बच्चों और किशोरों में सोशल मीडिया की लत तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही शोध में यह भी सामने आया कि लगातार स्क्रीन देखने से बच्चों की नींद खराब होती है और कारण से बच्‍चों में चिंता और बेचैनी बढ़ती है, जिसका असर बच्‍चों के सेहत पर भी पड़ता है. उनका ध्यान केंद्रित रखने की क्षमता कम हो जाती है.

इस दिन से लागू होगा नया कानून

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया सरकार ने घोषणा करते हुए बताया कि यह कानून 10 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएगा और इसके बाद कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 16 साल से कम उम्र के यूजर को अपनी सेवा नहीं दे सकेगा. प्लेटफॉर्म को अपने सिस्टम में बदलाव कर उम्र की पहचान और सत्यापन के लिए नई तकनीकें भी अपनानी होंगी.

इसे भी पढ़ें :- S Korea: पूर्व राष्ट्रपति यून की बढ़ीं मुश्किलें, इस मामले में चलेगा मुकदमा

Latest News

UP के कई जिलों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी, जनजीवन प्रभावित

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की स्थिति...

More Articles Like This