South Korea Rainfall: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. रिकॉर्ड तोड़ बारिश के वजह से आई भारी बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हो गए हैं. देश के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. हालांकि सोमवार को दक्षिण कोरिया में भीषण बारिश से राहत मिली है. मंत्रालय ने बताया कि रविवार शाम तक नौ लोग लापता हैं और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के निवासी सदमे में हैं.
राजधानी सियोल से करीब 62 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित गैप्योन्ग में कुछ निवासियों ने रविवार को मात्र 17 घंटों में 173 मिमी (6.8 इंच) बारिश के बाद आई बाढ़ से बाल-बाल बचे होने की बात कही. गैप्योंग उन जगहों में से एक है, जहां एक ही दिन में रिकॉर्ड मात्रा में बारिश हुई और इसने 30 सितम्बर 1998 के हाई मात्रा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
Torrential rain in South Korea has killed at least 18 and left 9 missing, as floods and landslides ravage towns like Gapyeong and Sancheong. One restaurant owner clung to an iron pipe for survival—now his business lies in ruins. ⚠️ Homes, farms, and infrastructure are devastated.… pic.twitter.com/Tehf6ubdq3
— One World Affairs (@oneworldaffairs) July 21, 2025
भूस्खलन से मौत
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को एक स्थानीय ने बताया, “जमीन मेरे नीचे धंस गई और पानी मेरी गर्दन तक आ गया. सौभाग्य से, पास में एक लोहे का पाइप था, मैंने उसे पूरी ताकत से पकड़े रखा.” वहीं मंत्रालय ने कहा कि रविवार तक गैप्योंग के आसपास भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग लापता हो गए तथा बाढ़ के वजह से वाहन बह गए हैं. बारिश के बाद आई बाढ़ ने यहां रहने वाले लोगों का सब नष्ट कर दिया है.
बारिश से कितना हुआ नुकसान
आंतरिक मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में बारिश के वजह से 1,999 सार्वजनिक संरचनाओं और 2,238 निजी सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है, जिनमें खेत भी शामिल हैं. हालांकि बारिश कम हो गई है, लेकिन राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने अब देशव्यापी लू का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें :- केरल के पूर्व CM और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता अच्युतानंदन का निधन, 101 वर्ष में ली अंतिम सास