SpaceX Starship: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल सोमवार को स्पेस एक्स के विशाल स्टारशिप रॉकेट की 11वीं टेस्ट उड़ान सफल रही. यह अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्शिाली रॉकेट है. इसने पिछली बार की तरह ही दुनिया के आधे हिस्से का सफलतापूर्वक चक्कर लगाया.
बता दें कि इस रॉकेट ने टेक्सास के दक्षिणी सिरे से आकाश में गर्जना के साथ उड़ान भरी. इसके बाद बूस्टर रॉकेट अलग हो गया और प्लान के मुताबिक मेक्सिको की खाड़ी में नियंत्रित रूप से दाखिल हुआ और हिंद महासागर में उतरने से पहले अंतरिक्ष में घूमता रहा. यह उड़ान लगभग एक घंटे तक चली और अपने सभी लक्ष्य पूरे किए. इस मिशन के दौरान सुपर हैवी बूस्टर ने उड़ान के 10 मिनट बाद ही मेक्सिको की खाड़ी में सुरक्षित लैंडिंग की.
मेक्सिको की खाड़ी में सुरक्षित लैंडिंग
स्टारशिप ने अंतरिक्ष में पहुंचकर डमी स्टारलिंक सैटेलाइट्स छोड़े और इंजन को दोबारा चालू करने का सफल परीक्षण किया, जो चांद और मंगल मिशन के लिए बहुत जरूरी है. वहीं, रॉकेट जब धरती पर लौटा तो उसने वायुमंडल की गर्मी का सामना करते हुए हिंद महासागर में सुरक्षित स्प्लैशडाउन किया. ऐसे में कंपनी का कहना है कि इस मिशन से जो डेटा मिला है वो अगले अगले मॉडल को और बेहतर बनाने में काफी मदद करेगा.
क्यों जरूरी है स्टारशिप?
बता दें कि यह फुल स्केल स्टारशिप की 11वीं टेस्ट फ्लाइट थी, जिसका उपयोग स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क लोगों को मंगल ग्रह पर भेजने के लिए करना चाहते हैं. नासा को इस रॉकेट की जल्द जरूरत है. वहीं, स्पेसएक्स 403 फुट (123 मीटर) लंबे स्टारशिप के बिना दशक के अंत तक अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर नहीं उतार सकती.
स्टारशिप वर्जन-3 लॉन्च करने की तैयारी
बता दें कि इस साल की शुरुआत में स्टारशिप के कई टेस्ट असफल रहे थे, लेकिन अब इस सफल परीक्षण के बाद टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. वहीं, अब कंपनी स्टारशिप वर्जन-3 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो पहले से ज्यादा ताकतवर होगा.
वर्जन 3 की ऊंचाई लगभग 408 फीट (124.4 मीटर) होगी, जबकि फ्यूचर स्टारशिप जिसे एलॉन मस्क ने मई 2025 के प्रेजेंटेशन में दिखाया था, जबकि जमीन से इसकी ऊचांई 466 फीट (142 मीटर) होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि यह फ्यूचर स्टारशिप वर्जन 4 होगी, जिसे मस्क ने 2027 में लॉन्च करने की बात कही है.
इसे भी पढें:-ट्रंप के यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने वाली धमकी पर भड़का रूस, बोला- ‘हो सकते हैं विनाशकारी परिणाम’