श्रीलंका में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 56 की मौत और 60 से ज्यादा लापता

Must Read

Sri Lanka flood : इन दिनों श्रीलंका बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है. लगातार कई दिनों से हो रही बारिश ने देश के बड़े हिस्से को जलमग्न कर दिया है. बता दें कि बाढ़ और जमीन खिसकने की घटनाओं ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को पूरी तरह रोक दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और 600 से ज्‍यादा घरों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है और बाढ़ की वजह से 60 लोग लापता है.

मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि श्रीलंका के मध्य पर्वतीय इलाकों में हालात सबसे गंभीर बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही बादुल्ला और नुवारा एलिया जैसे चाय उत्पादन क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन हो रहे हैं और वहां के स्‍थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि कई घर मिट्टी में दब गए और कई गांवों का संपर्क टूट गया. बताया जा रहा है कि बाढ़ की वजह से इन दो जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है.

बाढ़ की वजह से बिगड़े हालात

ऐसे में बाढ़ की वजह से लगातार हालात बिगड़ते जा रहें हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. इस मामले को लेकर सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. साथ ही जानकारी देते हुए उन्‍होंने ये भी बताया कि नदियों और जलाशयों का जलस्तर खतरे से ऊपर है, इसलिए लोगों को घरों से बाहर कम निकलने की सलाह दी गई है.

भूस्खलन की वजह से बंद की गई सड़कें

इतना ही नही बल्कि कई मुख्य सड़कें भूस्खलन और पानी भर जाने की वजह से बंद कर दी गई हैं. इसके साथ ही कुछ जगहों पर रेलवे ट्रैक पर मलबा जमा हो गया, जिसकी वजह से कई ट्रेनों को भी रोकना पड़ा. बता दें कि जो लोग घर की छतों पर फंसे हुए उन्‍हें हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाला जा रहा है और नौसेना की टीमें नावों के जरिए बाढ़ में फंसे परिवारों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जा रही हैं. फिलहाल अभी भी कई गांव पानी में डूबे हुए हैं.

सरकार ने लोगों से की अपील

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पूर्वी जिले अंपारा में एक कार तेज़ पानी के बहाव में फिसलकर नदी में समा गई. क्‍योंकि जब तक बचाव दल पहुंचे, तब तक कार में मौजूद तीन लोगों को बचाया नहीं जा सका. ऐसे में बाढ़ इतनी खतरनाक है कि यह घटना लोगों के डर को और बढ़ा देती है. ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि बारिश रुकने के आसार कम हैं और अगले 48 घंटों में हालात और बिगड़ सकते हैं. इसके साथ ही सरकार ने लोगों से ऊंचे स्थानों में रहने और पूरी सावधानी बरतने की अपील की है.

 इसे भी पढ़ें :- व्हाइट हाउस के पास फायरिंग के बाद भड़के ट्रंप, ग्रीन कार्ड इंटरव्यू दे रहे लोग गिरफ्तार

Latest News

ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में 2,000 लोगों की मौत, सरकार ने खुद सार्वजनिक रूप से की पुष्टि

Iran Protests: ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें आम...

More Articles Like This