पाकिस्तान से भारत में लाए जा रहे हथियार तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

Sri Muktsar Sahib Police : ड्रोन के जरिए श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने सीमा पार से हथियार तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मलोट से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो 9 MM पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बता दें कि इस मामले में आरोपी के साथी को भी फिरोजपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है, जो कि पाकिस्तान स्थित तस्करों से जुड़ा था.

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, नशा और हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुए एक और कामयाबी हासिल की है. जानकारी देते हुए बता दें कि इस अभियान के तहत पुलिस ने मलोट इलाके में अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रवि सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह निवासी गांव छोटा मेगा राय, उत्तरा जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है. ऐसे में उसके पास से पुलिस ने दो 9 एमएम पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

आरोपी के साथी को भी किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर शुरुआती जांच में पता चला कि रवि सिंह के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध थे, जो के ड्रोन के जरिए सीमा पार से नशा और हथियार भेज रहे थे. इतना ही नही बल्कि इन्‍हें गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आगे की जांच भी जारी रखी और उसके साथी संदीप कुमार उर्फ राजू लांबा पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी गांव वड्डा मेघराय उत्तरा, जिला फिरोजपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की आगे का अभियान जारी

ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपी ड्रोन के माध्यम से गिराई गई खेप प्राप्त करते थे. इसके साथ ही इन हथियारों को स्थानीय संपर्कों तक पहुंचाते थे. इस दौरान कड़ी पूछताछ के बाद उन्‍होंने बताया कि यह नेटवर्क पाकिस्तान स्थित उन संचालकों के सीधे संपर्क में था, जो भारत में ड्रग्स और हथियार सप्लाई करते थे.

अवैध हथियार आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इसमें आर्म्स एक्ट, 1959 की धारा 25 के तहत FIR संख्या 170 दिनांक 03.10.2025 के तहत थाना सिटी मलोट में दर्ज की गई है. इसके साथ ही अब पुलिस तकनीकी और वित्तीय जांच के माध्यम से अन्‍य अवैध तस्करी नेटवर्क के लिंक का पता लगा रही है, ताकि इस मॉड्यूल को पूरी तरह से जड़ से उखाड़कर फेंका जा सके.

ऐसे में इस मामले को लेकर डॉ. अखिल चौधरी ने कहा है कि जिला पुलिस किसी भी तरह के अपराधियों और अवैध हथियार आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्‍होंने ये भी कहा कि सीमा पार तस्करी में शामिल नेटवर्क को नष्ट करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :- हमास के ‘सकारात्मक’ रुख से अब युद्ध को रोकना शायद संभव होगा-उर्सुला वॉन डेर लेयेन

Latest News

नेपाल में भीषण हादसाः गहरी खाई में गिरी जीप, छह लोगों की मौत, छह घायल

Nepal Accident: नेपाल से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. भारत-नेपाल सीमा से दूर नेपाल के पूर्वी...

More Articles Like This

Exit mobile version