फर्रुखाबाद: कोचिंग सेंटर में चल रहा था क्लास, हुआ तेज धमाका, दो छात्रों की मौत, पांच घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Farrukhabad Explosion: यूपी केफर्रुखाबाद में बड़ी खबर सामने आई है. यहां कोचिंग सेंटर में चलती क्लास के बीच हुए जबरदस्त धमाका हो गया. इस घटना में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि छात्रा सहित पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. कोचिंग सेंटर में अफरा-तफरी मच गई.

तेज धमाके से मची अफरा-तफरी

मिली जानकारी के अनुसार, सातनपुर मंडी रोड पर स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज के निकट द सन क्लासेज लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटर संचालित है. शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे इसके बाहर  जोरदार विस्फोट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि जिस भवन में कोचिंग सेंटर संचालित था, वह हिल गया. भवन में रखा फर्नीचर, बाहर लगा टीनशेड, खंभा आदि गिर गए. टीनशेड में खड़ी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं. आसपास रखे लकड़ी के खोखों को नुकसान हुआ. धमाका के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

घटना में इन छात्रों की हुई मौत और ये हुए घायल 

इस घटना घटना में आकाश सक्सेना (26 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई और कोचिंग पढ़ रही छात्रा व पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने घायलों को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए 25 वर्षीय आकाश कश्यप और 11 वर्षीय रिदम यादव को रेफर कर दिया गया. आकाश कश्यप की कानपुर ले जाते समय कमालगंज के निकट मौत हो गई. गांव निनौआ निवासी कक्षा पांच का छात्र अभय, सेंट्रल जेल के निकट निवासी कक्षा छह की छात्रा अंशिका गुप्ता, गुंजन विहार कालोनी निवासी कक्षा पांच का छात्र पियूष यादव व उसका भाई कक्षा तीन का छात्र निखिल यादव का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Farrukhabad Coaching Center Explosion

डीएम-एसपी पहुंचे अस्पताल, ली घटना की जानकारी

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों से जानकारी ली. घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने फोर्स के साथ मौके पर जांच की. मौके पर बारूद जैसी गंध आ रही थी. वहीं सेप्टिक टैंक फटने की भी आशंका जताई गई है.

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि सेप्टिक टैंक में विस्फोट हुआ है. असल वजह जानने के लिए कमेटी गठित की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

नेपाल में भीषण हादसाः गहरी खाई में गिरी जीप, छह लोगों की मौत, छह घायल

Nepal Accident: नेपाल से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. भारत-नेपाल सीमा से दूर नेपाल के पूर्वी...

More Articles Like This

Exit mobile version