मणिपुर में स्टारलिंक जैसी डिवाइस मिलने से हड़कंप, आरोपों पर क्या बोले Elon Musk?

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Starlink device in Manipur: मणिपुर में स्‍टारलिंक जैसा इंटरनेट डिवाइस मिलने से हड़कंप मच गया है. दरअसल, मणिपुर में खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्पियर कॉर्प के अंतर्गत आर्मी और असम राइफल्‍स की टुकड़ियों ने तलाशी अभियान चलाया था.

इस दौरान सुरक्षा बलों ने स्नाइपर राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड और अन्य हथियार समेत स्टारलिंक जैसा इंटरनेट डिवाइस बरामद किए हैं. इसकी जानकारी मंगलवार को दी गई.

मिला स्टारलिंक डिवाइस

मणिपुर के चुराचांदपुर, चंदेल, इंफाल ईस्ट और कागपोकपी जिलों के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने इंफाल पूर्वी जिले के केराओ खुनौ में हथियारों और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट डिवाइस बरामद किए.

मामले से परिचित लोगों ने कहा कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं देने वाली स्टारलिंक के पास भारत में काम करने का लाइसेंस नहीं है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि यह असली स्टारलिंक डिवाइस है.

एलन मस्क की स्टारलिंक देती है इंटरनेट सेवा

एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के स्वामित्व वाला स्टारलिंक दुनिया का पहला सैटेलाइट ग्रुप है जो दुनिया में कहीं भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदान करता है,  जहां इस सर्विस को संचालित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त है. भारतीय सेना की स्पीयर कोर ने बरामद की गई गई चीजों की तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की थी. इसमें से एक डिवाइस पर स्टारलिंक का लोगो दिख रहा है.

एलन मस्क ने दिया जवाब

स्‍टारलिंक जैसा डिवाइस मिलने से सवाल उठने लगे हैं कि मणिपुर में उग्रवादी मस्‍क के स्‍टारलिंक का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. हालांकि इन अरोपो पर जवाब देते हुए एलन मस्‍क ने कहा कि यह गलत है. भारत के ऊपर स्‍टारलिंक सैटेलाइट बीम को बंद कर दिया जाता है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक एक्स यूजर ने कहा कि स्‍टारलिंक का इस्तेमाल आतंकवादियों की ओर से किया जा रहा है। उम्‍मीद है कि एलन मस्क इस पर गौर करेंगे और इस तकनीक के दुरुपयोग को नियंत्रित करने में मदद करेंगे.

29 हथियार जब्‍त

एक्स पर एक पोस्ट में दीमापुर मुख्यालय वाली स्पीयर का‌र्प्स ने तलाशी अभियान में जब्‍त वस्तुओं की तस्वीरें शेयर की, जिसमें स्टारलिंक लोगो वाला इंटरनेट डिवाइस भी दिखा. स्पीयर का‌र्प्स ने कहा कि आपरेशन में स्नाइपर्स, स्वचालित हथियार, राइफलें, पिस्तौल, देश-निर्मित मोर्टार, सिंगल बैरल राइफल, ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार वाले 29 हथियार जब्‍त किए गए है.

ये भी पढ़ें :- रूस ने लिया बड़ा फैसला, आतंकवाद की लिस्ट से बाहर होगा तालिबान!

 

Latest News

Pakistan: अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो सऊदी अरब पाकिस्तान का समर्थन करेगाः रक्षा मंत्री

Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर से अपने बड़बोला होने का परिचय दिया है. पाकिस्तान और सऊदी अरब के...

More Articles Like This

Exit mobile version